'King' से लीक हुई शूटिंग की तस्वीरें, अलग ही अंदाज में दिखे Shahrukh Khan

फिल्म को लेकर क्यूरोसिटी और भी बढ़ गई जब दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. दीपिका ने हाल ही में 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल से अपने बाहर होने की पुष्टि की, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने किंग में शाहरुख़ खान के साथ फिर से काम करने की खुशी जाहिर की.;

( Image Source:  X : @KingKing1862968 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म 'किंग' इस समय हिंदी सिनेमा की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट दोगुना है क्योंकि इसमें पहली बार उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रही हैं. फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि पिता और बेटी की यह नई जोड़ी ऑन-स्क्रीन कैसी नज़र आएगी और उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को कितनी भाएगी. हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ पर्दे के पीछे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुईं, जिसने दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा दिया.  इन तस्वीरों में शाहरुख़ खान और सुहाना खान आउटडोर शूटिंग के दौरान दिखाई दे रहे हैं.

शाहरुख़ खान वाइट टी-शर्ट के ऊपर ओवरशर्ट, कैप और सफेद दाढ़ी के साथ नज़र आ रहे हैं. यह लुक देखकर कई फैंस को उनकी सुपरहिट फिल्म 'जवान' की याद आ गई. वहीं, सुहाना खान ब्राउन टैंक टॉप और बेज कार्गो पैंट में दिखाई दे रही हैं. उनके लुक से साफ लगता है कि वे फिल्म में कुछ दमदार एक्शन सीन करने वाली हैं. इसके अलावा, फिल्म में शामिल अभिषेक बच्चन भी इन लीक हुई तस्वीरों में एक बिल्कुल अलग अंदाज़ में नजर आए. 

'किंग' में दीपिका पादुकोण भी शामिल 

फिल्म को लेकर क्यूरोसिटी और भी बढ़ गई जब दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. दीपिका ने हाल ही में 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल से अपने बाहर होने की पुष्टि की, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने किंग में शाहरुख़ खान के साथ फिर से काम करने की खुशी जाहिर की. उन्होंने शाहरुख के साथ हाथ जोड़े हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'करीब 18 साल पहले जब मैं अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' कर रही थी, तब शाहरुख़ ने मुझे जो सबसे बड़ा सबक दिया था, वह यह था कि फिल्म बनाने का अनुभव और इसमें शामिल लोग, उसकी सफलता से कहीं ज़्यादा मायने रखते हैं. आज भी मैं अपने हर फैसले में इस सीख को याद रखती हूं और शायद यही वजह है कि हम अब साथ मिलकर छठी फिल्म बना रहे हैं.' दीपिका ने अपने पोस्ट में #King और #Day1 हैशटैग का इस्तेमाल किया, जिसने यह साफ कर दिया कि यह फिल्म उनके और शाहरुख़ के करियर में एक नए चैप्टर की शुरुआत करने वाली है. 

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सफलता 

इसी बीच, शाहरुख़ खान अपने बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की सफलता का भी जश्न मना रहे हैं. यह फिल्म 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. आर्यन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और इसमें बॉबी देओल, लक्ष्य, राघव जुयाल, साहेर बंबा, अन्या सिंह, मोना सिंह और मनोज पाहवा जैसे कलाकार नज़र आ रहे हैं. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स , दोनों से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. यानी, एक तरफ शाहरुख़ खान अपनी बेटी सुहाना के साथ किंग में काम करने को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी तरफ बेटे आर्यन खान की पहली वेब फिल्म की सफलता ने परिवार की खुशी को दोगुना कर दिया है. 

Similar News