एंटी हिंदू फिल्म है L2: Empuraan! सुपरस्टार Mohanlal की फिल्‍म को लेकर क्यों मचा है बवाल?

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'L2E Empuraan' को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसे कई ऑनलाइन यूजर्स एंटी हिंदू फिल्म बताया है. जिसे लेकर काफी बहस बढ़ गई है. वहीं कुछ लोगों का दावा है कि फिल्म के कुछ सींस को गोधरा कांड और 2022 के गुजरात दंगों से जोड़ा गया है.;

( Image Source:  X )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 29 March 2025 12:58 PM IST

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की फिल्म 'एल2: एम्पुरान' (L2: Empuraan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. इस मलयालम फिल्म ने पहले दिन 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही. वहीं फिल्म में दिखाए गए कुछ सींस को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है. दरअसल फिल्म के एक सीन को 2022 में हुए गुजरात दंगों और नरसंहार से जोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी हो रही है और इस फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है.

फिल्म की शुरुआत सांप्रदायिक हिंसा से होती है जो स्क्रीन पर लगभग 15 मिनट चलती है. वहीं टाइटल सीक्वेंस में दिखाए गई तस्वीरों को गोधरा कांड से जोड़ा गया है जिसमें भगवा कपड़े पहने लोगों को ले जाकर साबरमती एक्सप्रेस के एक कोच में जला दिया गया था. इसमें भीड़ द्वारा मारे जाने वाले मुसलमानों के प्रति हिंसा भी दिखाई गई है. जबकि फिल्म के डरेक्टर ने इससे काल्पनिक कहानी बताया था.

'ये एंटी हिंदू फिल्म है'

एक एक्स पोस्ट द्वारा इस 'एल2: एम्पुरान' को हिन्दू विरोधी फिल्म बताया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'मोहनलाल स्टारर 'एल2: एम्पुरान' एक एंटी हिन्दू फिल्म है. जो भारत समेत देश कई हिन्दुओं के चल रहे नरसंहार के बावजूद हिंदुओं को खलनायक के रूप में पेश कर रही है. निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे घटिया लोग 'HINOs एंटनी पेरुंबवूर जैसे ईसाई फिल्म मेकर्स के साथ मिलकर एंटी हिन्दू फ़िल्में बनाते हैं और उसे सेक्युलर रिपब्लिक भारत में एंटरटेनमेन्ट के नाम पर पेश करते हैं. 

सुकुमारन विनाश की ओर बढ़ रहे हैं

पोस्ट में आगे लिखा, 'केरल के हिन्दू अपने केरल के हिंदू अपने गृह राज्य में अल्पसंख्यक बनने के लिए तैयार हैं, लेकिन सुकुमारन जैसे जेट-सेटिंग HINOs, जो इस्लामिस्ट जिले मलप्पुरम में धिम्मी के साथ पैदा हुए और पले-बढ़े हैं, गर्व से अपने स्वयं के विनाश की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन उन हिंदुओं को भी अपने साथ खींचने की कोशिश कर रहे हैं जो अभी भी अब्राहमिक कट्टरता (यहूदी धर्म, ईसाई धर्म, और इस्लाम) से जुड़ी कट्टरता) का विरोध करते हैं. 

यूजर्स का रिएक्शन 

बता दें कि इस फिल्म को लेकर कई अन्य यूजर्स भी भड़के हैं. एक ने कहा, 'वे हमें नफरत से बांटते हैं, फिर डर से हम पर राज करते हैं. एल2: एम्पुरान' एक फिल्म से कहीं बढ़कर है - यह एक रियलिटी चेक है. एक एंटरटेनमेंट थ्रिलर जो केरल की सद्भावना को तोड़ने की कोशिश कर रही अंधेरी ताकतों को उजागर करती है. हमें एकजुट होना चाहिए.' दूसरे ने कहा, 'यह पक्षपातपूर्ण और फर्जी कहानी पर आधारित है, फिल्म @HMOIndia, @PMOIndia और @RSS की पूरी टीम, यहां तक ​​कि देश की सबसे अच्छी जांच एजेंसियों जैसे @NIA_India और IB को निशाना बनाने के लिए रिलीज की गई है.'

48 घंटे में 100 करोड़ पार 

हालांकि यह तो रही आलोचकों की बात, लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 48 घंटे में यह फिल्म 100 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है. मोहनलाल जिन्हें दृश्यम पार्ट 1 और पार्ट 2 के लिए जाना जाता है. उन्होंने एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से इस फिल्म लोहा मनवाया है और अपनी खुद की 'मरक्कर' को पीछे छोड़ दिया है. सैकनिल्क के अनुसार,'एल2: एम्पुरान' ने गुरुवार को दुनिया भर में 60 करोड़ रुपये की कमाई की, और अकेले भारत में दूसरे दिन 11.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

Similar News