मामा Govinda की अलमारी से कृष्णा चुराते थे ये चीज़? ऐसे पकड़ी गई चोरी

कृष्णा अभिषेक ने खुलासा किया कि वह अपने मामा गोविंदा की अलमारी से चीजें चुराते थे. जहां एक बार गोविंदा ने उन्हें पकड़ लिया था. उनके इस मजेदार खुलासे से अर्चना पूरन सिंह और राजीव ठाकुर हंस पड़े.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On :

कृष्णा अभिषेक ने कबूल किया कि वह मामा गोविंदा की अलमारी से एक चीज चुराते थे। उनके इस मजेदार खुलासे से अर्चना पूरन सिंह और राजीव ठाकुर हंस पड़े।द ग्रेट इंडियन कपिल शो में 7 साल बाद कृष्णा अभिषेक और उनके चाचा गोविंदा मिले थे. यह इस सीजन का सबसे बड़ा हाइलाइट था. इस एपिसोड से अर्चना पूरन सिंह ने बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया था, जहां कृष्णा ने एक दिलचस्प खुलासा करते हुए नजर आए.

इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह शूटिंग खत्म होने के बाद कृष्णा से बात करती हैं. इस दौरान कृष्णा ने बताया कि वह अपने चाचा गोविंदा की अलमारी से कपड़े चुराते थे. कृष्णा ने बताया कि मैं आज उसे बताने वाला था कि मैंने उससे इतनी सारी चीज़ें चुराई हैं कि उन्हें पता ही नहीं है. मैं उन्हें बताने वाला था, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया. मैंने उनके बहुत सारे कपड़े चुराए हैं.

ऐसे चुराते थे कपड़े

इसके आगे कृष्णा ने बताया कि वह मामा गोविंदा के कपड़े कैसे चुराते थे. कॉमेडियन ने बताया कि वो देते नहीं थे. पहले देते थे कुछ कुछ. मेरे पास आज भी उन कपड़ों का कलेक्शन है, जो उन्होंने गानों में पहने थे. मैं उन कपड़ों को चुरा लेता था, जो वह मुझे मांगने पर नहीं देते थे.

मामा के चुराए कपड़े पहनते थे कृष्णा

इस बात को सुन अर्चना पूरन सिंह हैरान हो गईं और उन्होंने कृष्णा से पूछा कि क्या गोविंदा को कभी इस बारे में पता चला? इस पर उन्होंने कहा कि उनके पास इतने कपड़े होते थे. उन्हें कैसे पता चलेगा. इसके आगे कृष्णा ने बताया कि वह रात में गोविंदा की अलमारी से कपड़े चुराकर अगले दिन वही कपड़े पहनकर साथ में जाते थे.

जब पकड़ी गई कृष्णा की चोरी

एक बार उन्होंने मुझे पकड़ लिया. उन्होंने मुझसे पूछा कि मुझे ये शर्ट कहां से मिली. इस पर मैंने उनसे कहा कि आपने मुझे गिफ्ट में दी थी, लेकिन मामा को पता था कि उन्होंने मुझे कोई गिफ्ट नहीं दिया. कृष्णा के इस खुलासे से उनकेको-आर्टिस्ट अर्चना पूरन सिंह और राजीव ठाकुर हंस पड़े.

Similar News