Begin typing your search...

थिएटर पर फिर दिखेगा 'भीखू म्हात्रे', इस दिन री-रिलीज होगी फिल्म Satya

निर्देशक राम गोपाल वर्मा की सबसे फेमस फिल्म सत्या इस साल जनवरी में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी. सिनेमा के सिंटैक्स को चुनौती देने वाली यह फिल्म एक बार फिर से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार है.

थिएटर पर फिर दिखेगा भीखू म्हात्रे, इस दिन री-रिलीज होगी फिल्म Satya
X
( Image Source:  imdb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 Jan 2025 1:26 PM IST

मुंबई का डॉन कौन भीकू म्हात्रे... ये डायलॉग आज भी लोगों को याद है. साल 1988 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म सत्या रिलीज हुई थी. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, शेफाली शाह, उर्मिला मातोंडकर और जेडी चक्रवर्ती जैसे कलाकार थे. इस फिल्म में गैंगस्टर की दुनिया दिखाई गई थी, जहां मनोज बाजपेयी ने एक गुंडे का किरदार निभाया था.

इस फिल्म से मनोज बाजेपयी रातोंरात स्टार बन गए थे. अब इस बीच यह फिल्म थिएटर्स पर 17 जनवरी को री-रिलीज की जाएगी. इस खबर को पीवीआर सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा था, "अतीत को दफनाया नहीं जा सकता और न ही सच्चाई को! पीवीआर आईनॉक्स में एक बार फिर सत्या की दुनिया में गोता लगाने के लिए तैयार हो जाइए."

इस फिल्म से मनोज रातोंरात बन गए थे स्टार

इस फिल्म में अपने किरदार के चलते मनोज बाजपेयी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. हालांकि, यह पूरी फिल्म ही आइकॉनिक थी. लेकिन मनोज बाजपेयी के ‘मुंबई का किंग कौन…’ ने महफिल लूट ली थी.

उर्मिला नहीं थी पहली पसंद

इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद उर्मिला मातोंडकर नहीं थी. बल्कि राम गोपाल वर्मा महिमा चौधरी को कास्ट करना चाहते थे. इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर का किरदार डायरेक्टर के एक दोस्त के जानने वाले से इंस्पायर्ड था. जहां दोनों अक्सर एक-दूसरे से लिफ्ट में मिलते थे. बाद में राम गोपाल वर्मा के दोस्त को पता चला कि उस शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

फेमस डायलॉग की कहानी

मनोज बाजपेयी को यह डायलॉग ऊंची चट्टान पर खड़े होकर बोलना था, लेकिन उन्हें इस सीन को शूट करने में काफी परेशान आई, क्योंकि मनोज को ऊंचाई से डर लगता था. चट्टान पर खड़े होने के बाद वह बार-बार यह डायलॉग भूल रहे थे. इसके बाद मनोज बाजपेयी को रस्सियों से बांधकर चट्टान पर चढ़ाया गया, लेकिन तेज हवा के कारण वह यह डायलॉग भूल रहे थे.जहां राम गोपाल वर्मा ने बोला कि पत्थर पर चढ़कर उनके दिमाग में जो कुछ भी आता है, वह बोल दें. ऐसे में मनोज बाजपेयी ने कहा ‘मुझे यहां से नीचे उतार, मुझे यहां से नीचे उतार.’. इसके बाद डबिंग के दौरान इस डायलॉग को बदलकर मुंबई का किंग कौन कर दिया था.

अगला लेख