12वीं फेल फेम Vikrant Massey ने आखिर अपने करियर के पीक पर क्यों कहा सिनेमा को अलविदा?
विक्रांत मैसी ने अपनी एक्टिंग से जनता का खूब दिल जीता. अब वह साल 2025 में एक्टिंग की दुनिया को छोड़ देंगे. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर यह जानकारी दी.;
यह कहना गलत नहीं होगा कि विक्रांत मैसी अपने करियर की पीक पर हैं. उनकी हालिया रिलीज़ साबरमती एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई की है. वहीं, इससे पहले एक्टर की 12वीं फेल और सेक्टर 36 फिल्म को भी जनता ने खूब पसंद किया था. हालांकि, अब विक्रांत के फैंस को झटका लगा है, क्योंकि उन्होंने अपने करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया है. 37 साल की उम्र में वह एक्टिंग की दुनिया छोड़ रहे हैं.
आज विक्रांत मैसी ने अपने फैंस को हैरान कर दिया, जब उन्होंने बताया कि वह साल 2025 के बाद एक्टिंग नहीं करेंगे. अपने इंस्टाग्राम पर एक नोटर शेयर किया, जिसमें लिखा था पिछले कुछ साल और बाद का समय बेहतरीन रहा. मैं आप सभी को आपके सपोर्ट के लिए शुक्रअदा करता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि एक पति, पिता और बेटे और एक्टर के रूप में मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं.
विक्रांत मैसी के पास हैं दो प्रोजेक्ट्स
रिपोर्ट के अनुसार विक्रांत के पास दो प्रोजेक्ट्स हो. इसमें यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां शामिल है. इसके आगे उन्होंने कहा कि 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे.पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से धन्यवाद शुक्रिया. बीच में जो कुछ भी हुआ और चीज के लिए धन्यवाद.
फैंस को लगा झटका
इस खबर के बाद विक्रांत के फैंस को बड़ा झटका लगा है. इस पर एक यूजर ने लिखा "आप ऐसा क्यों करेंगे..? आपके जैसा एक्टर शायद ही कोई हों. हमें कुछ अच्छे सिनेमा की जरूरत है. वहीं, दूसरे यूज कहते हैं "अचानक? क्या सब कुछ ठीक है? ये फैंस के लिए बहुत हैरान करने वाली बात है. हमें आपकी एक्टिंग और फिल्में पसंद हैं." कुछ लोगों का कहना है कि यह शायद किसी फिल्म या ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए किसी तरह का पब्लिसिटी स्टंट है.
आखिर क्यों विक्रांत ने लिया ये फैसला?
विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. वह टीवी का जाना-माना चेहरा बन गए थे. इसके बाद वह टीवी जगत छोड़ बड़े पर्दे पर नजर आए. इसके बाग साल 2013 में विक्रांत ने फिल्म लुटेरा ने बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने गिन्नी वेड्स सनी, हसीन दिलरुबा, लव हॉस्टल जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें अभी तक स्टारडम नहीं मिला था. इसके बाद 12वीं फ़ेल फिल्म ने उनकी किस्मत पलटी और उन्हें कई सालों के स्ट्रगल के बाद असली पहचान मिली. वहीं, सेक्टर 36 में विक्रांत की एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया. हालांकि, अपने करियर के पीक पर उनका यह फैसला हैरान करने वाला है.