ठुकराया सलमान की फिल्म से डेब्यू का ऑफर, बाद में हुई फ्लॉप, एक फिल्म ने रातोंरात बना दिया सुपरस्टार

एक ऐसी एक्ट्रेस जो आज बॉलीवुड पर राज करती हैं, लेकिन एक समय था जब वह लगातार फ्लॉप फिल्में दे रही थीं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने का ऑफर तक ठुकरा दिया था. इसके बाद एक फिल्म ने एक्ट्रेस को रातों-रात स्टार बना दिया था.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 Jan 2025 4:47 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान हिट मशीन हैं. सलमान ने कई एक्ट्रेसेस को लॉन्च किया है, जो आज बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं. भाग्यश्री, सोनाक्षी सिन्हा, आयशा जुल्का, रवीना टंडन और सई मांजरेकर उन सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ की थी.

जहां कई एक्ट्रेस सलमान खान द्वारा लॉन्च किए जाने का सपना देखती हैं. वहीं, एक ऐसी स्टार किड हैं, जिन्होंने सलमान खान की फिल्म में डेब्यू करने से इंकार कर दिया था. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर हैं.

इस फिल्म का मिला था ऑफर

शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर स्त्री 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता की बदौलत साल की सबसे बड़ी सुपरस्टार बन गई हैं. श्रद्धा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें 16 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था. यह सलमान की फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव थी, जो 2005 में रिलीज हुई थी. हालांकि, श्रद्धा ने यह ऑफर ठुकरा दिया और फिर पांच साल बाद यानी 2010 में तीन पत्ती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

क्यों ठुकराया ऑफर?

जब इंटरव्यू में श्रद्धा ने पूछा गया कि उन्होंने इस फिल्म में काम क्यों नहीं किया? तो एक्ट्रेस ने कहा कि तब मेरी उम्र 15 या 16 साल थी. तब मैं स्कूल खत्म करके कॉलेज जाना चाहती थी. मुझे नहीं लगता कि उस समय ऑफर मिलना मेरी सक्सेस की डेफिनेशन है, लेकिन इसे छोड़ पढ़ाई पर ध्यान देना मुश्किल था.

श्रद्धा कपूर का बॉलीवुड डेब्यू

तीन पत्ती फिल्म जनता को पसंद नहीं आई थी. खराब शुरुआत के बाद श्रद्धा ने कई फ्लॉप फिल्मों में काम किया. फिल्म आशिकी से पहले श्रद्धा को कम ही लोग जानते थे, लेकिन आदित्य रॉय के साथ इस फिल्म से वह फेमस हो गई थीं. इसके बाद भी श्रद्धा ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वह ऑडियंस को इंप्रेस नहीं कर पाई. इसके बाद साल 2024 में आई फिल्म स्त्री 2 ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार थे. इस फिल्म ने दुनिया भर में 856 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.

Similar News