शाहरुख खान हैं घमंडी, नहीं बन पाएंगे स्टार, आखिर फिल्म इंडस्ट्री में बादशाह के बारे में क्यों कही गई थी ये बातें?
शाहरुख खान बॉलीवुड के चहेते सुपरस्टार में से एक हैं. टीवी की दुनिया से बड़े पर्दे पर अपना नाम बनाने की उनका सफर आसान नहीं था. ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में इत्तेफाक से आए थे. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन इतने बड़े स्टार बनेंगे.;
यह कहना गलत नहीं होगा कि राजेश खन्ना के बाद शाहरुख खान को स्टारडम मिला. किंग खान की एक्टिंग से लेकर सेंस ऑफ ह्यूमर के सभी दीवाने हैं. इतना ही नहीं, शाहरुख अपने फैंस को बेहद अच्छी अडवाइज देने के लिए भी जाने जाते हैं.
किंग खान आज भले ही सुपरस्टार हों, लेकिन उनका यह सफर आसान नहीं था. बीबीसी के एक इंटरव्यू में शाहरुख ने फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती चुनौतियों के बारे में बताया था. शाहरुख ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल फौजी से की थी. एक समय बाद किंग खान को लोगों ने घमंडी कहना शुरू कर दिया था.
इत्तेफाक से पहुंचे से मुंबई
बीबीसी के साथ बातचीत के दौरान शाहरुख से पूछा गया कि व्यावसायिक झुकाव की कमी के बावजूद उन्हें स्टार बनाने वाली कौन सी बात है? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि मैं इत्तेफाक से बॉम्बे आया था. यहां मैं एक साल के लिए आया था और मैं फिल्मों में फंस गया. मैं एक थिएटर एक्टर था और मैं एक अलग मीडियम में अपना हाथ आजमाना चाहता था. फिल्में कैसी होंगी. मेरे लिए यह सब बहुत ही रहस्यमय था. मैं यहां आया और 5 साल बाद भी मैं यहीं था.
शुरुआत में किया एक्सपेरिमेंट
शाहरुख ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में जानबूझकर अनकंवेंशनल और एंटी-हीरो रोल चुने थे. वह लगातार एक्सपेरिमेंट करना चाहते थे, ताकि उनकी एक्टिंग से लोग हैरान रहे. हालांकि, उनका यह फैसला फिल्म इंडस्ट्री में सभी को पसंद नहीं आया था.
किंग खान को कहा घमंडी
शाहरुख ने बताया कि जब मैं यहां आया तो लोगों ने मुझसे कहा कि मेरे बाल और पूरा लुक खराब है. इतना ही नहीं, उन्होंने मेरा रवैया भी गलत बताया था. इसके आगे उन्होंने कहा कि मैं घमंडी हूं और मैं अच्छा इंसान नहीं हूं. इसके अलावा, लोगों ने मुझसे कहा कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो हिंदी फिल्मों में नहीं चल पाएगा.