अब अनुपमा शो में नहीं नजर आएंगे 'अनुज कपाड़िया', जानें एक्टर ने क्यों छोड़ा शो
अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने शो छोड़ दिया है. अब उन्होंने इस बात को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. साथ ही, रूपाली गांगुली संग अनबन का पूरा किस्सा भी सुनाया है. अब देखना यह होगा कि इस शो में उनकी जगह कौन लेता है?;
टीवी जगत का सबसे हिट शो अनुपमा में 15 साल का लीप आया था. इसके चलते कई कैरेक्टर शो से बाहर हो गए. वहीं, अनुज कपाड़िया काफी लंबे समय से सेट से दूर थे. ऐसे में कहा जा रहा था कि वह शो का हिस्सा नहीं है. अब आखिरकार एक्टर ने इस बात को लेकर चुप्पी तोड़ दी है.
ईटाइम्स से बातचीत में गौरव ने कहा कि लोग लगातार मुझसे पूछ रहे हैं कि आप इस शो में कब वापस आएंगे. राजन सर ने कैरेक्टर के लिए एक री एंट्री के बारे में बात की थी, जिसके लिए हमने दो महीने इंतजार किया. कहानी को आगे बढ़ना था, जिसके लिए उन्हें भी यह लगा कि मेरे लिए कुछ बड़ा ढूंढना चाहिए. इसलिए अनुज का चैप्टर बंद हो गया है. मैं इसे फुल स्टॉप की तरह नहीं देखता हूं. अगर सब कुछ सही रहा, तो मुझे शो में लौटकर खुशी महसूस होगी.
3 महीने के लिए किया गया था कास्ट
गौरव ने बताया कि पहले उनका रोल गेस्ट के तौर पर था. इस कैरेक्टर को शुरुआत में तीन महीने के कैमियों के तौर पर प्लान किया गया था. यह तीन महीने का काम 3 साल में बदल गया. मैं इस प्यार के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
रूपाली गांगुली संग अनबन पर कही ये बात
कुछ समय पहले मीडिया में खबरें थी कि गौरव और रूपाली गांगुली के बीच अनबन हो गई है. इसके कारण वह शो को छोड़ रहे हैं. अब इस बारे में उन्होंने अपना बयान दिया है. एक्टर ने कहा है कि किसी भी तरह के अफवाहों का जवाब नहीं देता हूं. मेरा ध्यान सिर्फ अपने क्राफ्ट पर होता है. साथ ही, मुझे एक्शन और कट से परे होने वाली चीजों से मतलब नहीं है.