Ravi Kishan होते फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का हिस्सा, एक्टर के हाथों से ऐसे निकली फिल्म

रवि किशन ने इस बात को कबूल किया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में स्टार बनने के बाद वह घमंडी हो गए थे. इसके कारण उन्हें अजीब चीजों में इंटरेस्ट आने लगा था. इसके चलते उनके बारे में लोगों ने जमकर अफवाहें भी फैलाई थीं.;

( Image Source:  Instagram/ravikishann )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 Dec 2024 5:55 PM IST

अनुराग कश्यप की सबसे हिट फिल्मों में से एक गैंग्स ऑफ वासेपुर है. इस फिल्म की कहानी से लेकर कलाकारों तक हर चीज परफेक्ट है. इसलिए तो इस फिल्म को कल्ट क्लासिक कहा जाता है. हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में रवि किशन ने शिरकत की थी. जहां उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया.

रवि किशन ने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के लिए उन्हें चुना गया था, लेकिन अफवाहों के चलते एक्टर को नहीं लिया गया. उन्होंने बताया कि उनके बारे में जो कुछ कहा गया था, उसमें से कुछ सच था, लेकिन बहुत कुछ सच नहीं था. हालांकि, उन्होंने दूध से नहाने वाली बात पर स्वीकार की.

फिल्म के लिए तैयार थे रवि किशन

रवि किशन ने कहा कि वह फिल्म के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें यह नहीं बताया कि रोल कौन-सा है. इसके आगे एक्टर ने कहा कि वह दूध से नहाते थे. उन्हें इसमें मज़ा आता था. किसी ने यह बात अनुराग कश्यप को बता दी थी. मैं एक सनकी व्यक्ति हूं इसलिए मैं एक कलाकार हूं. अगर मैं एक नॉर्मल इंसान होता, तो मैं एक ऑफिस में काम कर रहा होता, काम पर जाने के लिए टिफिन बॉक्स लेकर जाता.

ऐसे निकली हाथों से फिल्म

रवि किशन ने बताया कि अनुराश कश्यप को उनके बारे में बहुत सारी अफवाहें बताई गई थी. इसके अलावा फिल्म का बजट कम होने के चलते एक्टर के हाथों से यह प्रोजेक्ट निकल गया, क्योंकि रवि किशन की डिमांड ज्यादा थी. 

बताया दूध से नहाने का कारण

यह पहली बार नहीं है कि रवि किशन ने अपने अजीब बिहेवियर के बारे में बात की है. एक बार आप की अदालत में उन्होंने कहा था, “मैं दूध से नहाता था और गुलाब की पंखों पर सोता था. मुझे ऐसा लगता था कि मैं मेन एक्टर हूं और ये सब बहुत जरूरी है. लोग जब आपको अल पचीनो और रॉबर्ट डी नीरो की फिल्में दिखाने लगते हैं और बोलते हैं कि ये एक्टर ऐसा करते हैं, तुम भी करो... गॉडफादर 500 बार दिखा दिए, और मैं देसी नस्ल का कलाकार. खैर ये सब नाटक किए कि इससे माहौल बनता है. मुझे लगता था कि मैं दूध से नहाऊंगा तो मेरे बारे में बात होगी कि ये दूध से नहाता है.

Similar News