'लापता लेडी' की तरह अपने करियर में स्ट्रगल कर रही थी Kiran Rao, ऐसे मिला था एक्स पति का साथ
सुपरस्टार और किरण के एक्स पति आमिर खान की को-प्रोड्यूस्ड रिलीज 'लापता लेडीज़' को शानदार रिव्यू मिला. 'धोबी घाट' से अपने निर्देशन की शुरुआत करने वाली किरण राव ने 13 साल बाद 'लापता लेडीज़' से निर्देशन की कुर्सी संभाली थी.;
इसमें कोई शक नहीं है कि आमिर खान के प्रोडक्शन में और किरण राव के निर्देशन में बनी 'लापता लेडीज़' (Laapataa Ladies) साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही. न्यूकमर नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा के साथ-साथ अनुभवी स्टार वि किशन और छाया कदम ने इस फिल्म में काम किया. 'धोबी घाट' से अपने निर्देशन की शुरुआत करने वाली किरण राव ने 13 साल बाद 'लापता लेडीज़' से निर्देशन की कुर्सी संभाली. इस फिल्म ने सभी के दिल को छू लिया और बिना किसी मेलोड्रामा के यह फिल्म इस साल की बेस्ट एंटरटेनमेंट फिल्म बन गई.
हाल ही में आरजे रोहिणी के साथ एक राउंड टेबल डिस्कशन के दौरान, किरण को याद आया, 'आमिर ने मुझे कहानी की एक लाइन सुनाई थी, क्योंकि वह एक स्क्रीन राइटिंग कॉम्पिटिशन की जूरी में थे. उन्होंने आगे कहा, 'वह एक लाइन इतनी अट्रैक्टिव थी कि मुझे लगा, मैं यह करना चाहती हूं, और मैं सचमुच भाग्यशाली थी कि उन्होंने मुझे इसे बनाने की पेशकश की.' राव ने आगे कहा, 'मैं खुद भी कई सालों से एक 'लापता लेडी' की तरह स्ट्रगल कर रही थी, लिखने की कोशिश कर रही थी और मुझे अपनी दूसरी फिल्म बनाने के लिए सही कहानी नहीं मिल रही थी, इसलिए... हां! मेरा मतलब है, मैं अक्सर उस दिन के बारे में सोचती हूं.'
व्यक्त की थी निराशा
बता दें कि सुपरस्टार और किरण के एक्स पति आमिर खान की को-प्रोड्यूस्ड रिलीज 'लापता लेडीज़' को शानदार रिव्यू मिला. फिल्म को 97वें एकेडमी अवार्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में भी चुना गया. अफसोस की बात है कि इसे शॉर्टलिस्ट में नहीं नॉमिनेट किया गया. फिल्म 'लापाता लेडीज़' को एकेडमी अवार्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किए जाने के कुछ घंटों बाद, फिल्म के निर्माता, आमिर खान प्रोडक्शंस ने निराशा व्यक्त करते हुए एक बयान शेयर किया था. एक लंबे बयान में, प्रोडक्शन हाउस ने उन पर विचार करने के लिए एफएफआई जूरी के प्रति आभार भी व्यक्त किया.
दर्शकों को हमारा हार्दिक धन्यवाद
उन्होंने लिखा, 'लापाता लेडीज़' इस साल एकेडमी अवार्ड्स की शॉर्टलिस्ट में जगह नहीं बना पाई, और हम निश्चित रूप से निराश हैं, लेकिन साथ ही हम इस दौरान हमें मिले अविश्वसनीय सपोर्ट और विश्वास के लिए बेहद आभारी हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'आमिर खान प्रोडक्शंस, जियो स्टूडियोज और किंडलिंग प्रोडक्शंस में हम हमारी फिल्म पर विचार करने के लिए एकेडमी मेंबर्स और एफएफआई जूरी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं. दुनिया भर की कुछ बेहतरीन फिल्मों के साथ इस बेस्ट प्रोसेस में शामिल होना अपने आप में एक सम्मान की बात है. दुनिया भर के सभी दर्शकों को हमारा हार्दिक धन्यवाद जिन्होंने हमारी फिल्म के लिए अपना प्यार और सपोर्ट व्यक्त किया है.'