वेकेशन में तीन कैरेट की डायमंड की पायल पहनने से ट्रोल हुईं Kim Kardashian, एक घर की कीमत से भी ज्यादा है महंगी
हाल ही में किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ने अपने परिवार के साथ वेकेशन मनाते हुए कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. लेकिन इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. जूलिया चाफे नाम की एक जानी-मानी इन्फ्लुएंसर और ज्वेलरी एक्सपर्ट ने एक वीडियो में किम को उनकी बेहद महंगी ज्वेलरी दिखाने के लिए फटकार लगाई. जूलिया ने बताया कि किम ने अपने पैर पर चार बेहद कीमती पायल पहनी थीं, जिनकी कीमत एक अच्छे खासे घर से भी ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि किम ने टेनिस पायल, पिंक नीलम और डायमंड से जड़ी पायल एक साथ पहनी थी. हर नीलम का वजन करीब तीन कैरेट था, जो कि आम तौर पर मिलने वाली एंगेजमेंट रिंग से भी बड़ी है. जूलिया ने यह भी कहा कि समुद्र तट पर इतनी महंगी ज्वेलरी पहनना ही किम को खास बनाता है. साथ ही, उन्होंने तारीफ की कि अब किम पिंक नीलम जैसे रत्नों की तरफ अट्रैक्ट हो रही हैं, जबकि पहले वह हीरे और पन्ना पसंद करती थीं.
यूजर्स ने याद दिलाया वादा
लेकिन सोशल मीडिया पर हर किसी ने किम की तारीफ नहीं की. कुछ लोगों ने उन्हें याद दिलाया कि किम ने पेरिस में लूटपाट के बाद वादा किया था कि वे सोशल मीडिया पर अपनी ज्वेलरी नहीं दिखाएंगी. एक यूजर ने लिखा, 'याद है जब किम ने कहा था कि वह अपनी ज्वेलरी पोस्ट नहीं करेगी?.' वहीं, दूसरे ने कहा, 'समुद्र तट पर इतना पैसा दिखाना बिल्कुल भी तारीफ के लायक नहीं है, जबकि दुनिया में लोग भूख से मर रहे हैं.'
वेकेशन से खास तस्वीरें
किम की छुट्टियों की पोस्ट में उनके बच्चे और छोटी बहन क्लोए कार्दशियन भी नजर आए. वे सभी ज़िप लाइनिंग, पहेली खेलते हुए, बर्फ का आनंद लेते हुए और मछली पकड़ते दिखे। किम ने अपने पोस्ट का कैप्शन दिया, "छुट्टियों में हम जो कुछ भी करते हैं.' ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन ने भी उनकी पोस्ट पर प्यारा कमेंट किया, 'सुंदर! यह माउई का समय है! बच्चों के लिए गाने लेकर आ रहा हूं..मज़े करो.'
हो चुकी है लूटपाट
यह सब उस वक्त हो रहा है जब किम जल्द ही 2016 में पेरिस में हुई लूटपाट के केस में गवाही देने वाली हैं. उस डकैती में नकाबपोश चोरों ने किम से करीब 9 मिलियन डॉलर के गहने लूट लिए थे, जिसमें उनकी 18.8 कैरेट की डायमंड रिंग भी थी. इसी बीच, किम के पूर्व पति कान्ये वेस्ट भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विच पर किम के बारे में भड़ास निकालते हुए कहा कि उन्हें किम की बजाय पेरिस हिल्टन के साथ बच्चे पैदा करने चाहिए थे.
कौन हैं किम कार्दशियन
किम कार्दशियन एक अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी, बिजनेसवुमन, मॉडल और सोशल मीडिया आइकन हैं. वह सबसे पहले 2000 के दशक की शुरुआत में तब सुर्खियों में आईं जब उनका और उनके परिवार का रियलिटी शो "Keeping Up with the Kardashians" शुरू हुआ. इस शो ने किम और उनके पूरे परिवार को दुनिया भर में फेमस कर दिया। किम ने सिर्फ टीवी तक ही खुद को सीमित नहीं रखा उन्होंने कई बिजनेस भी शुरू किए, जैसे, SKIMS (कपड़ों और शेपवियर का ब्रांड), KKW Beauty (ब्यूटी प्रोडक्ट्स ब्रांड), KKW Fragrance (परफ्यूम ब्रांड). किम अपनी ग्लैमरस लाइफस्टाइल, फैशन, ज्वेलरी, सोशल मीडिया पोस्ट्स और बिजनेस वेंचर्स के लिए जानी जाती हैं. वह इंस्टाग्राम पर करोड़ों फॉलोअर्स के साथ दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली हस्तियों में से एक हैं. इसके अलावा, किम ने लॉ की पढ़ाई भी शुरू की है और वह अमेरिका में जेल सुधार (prison reform) जैसे गंभीर मुद्दों पर भी काम कर रही हैं. उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रहती है जैसे कि उनका मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट से रिश्ता और उनके चार बच्चे.