शादी, तलाक और मायोसाइटिस, फिर कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ी Samantha Ruth Prabhu, पिता भी करते थे डिमोटिवेट
सामंथा और नागा चैतन्य की लव स्टोरी 'ये माया चेसावे' के सेट पर शुरू हुई थी. दोनों ने बाद में कई फिल्मों में साथ काम किया, जिससे उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. दोनों साल 2017 में नागा से शादी रचाई, लेकिन महज चार साल में इस शादी में तनाव आना शुरू हो गया.

पैन इंडिया स्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम हैं, अपने 15 साल के करियर में एक्ट्रेस 50 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. जिनके लिए सामंथा ने कई बड़े अवार्ड जीते हैं. उनकी पहली तेलुगु फिल्म ये माया चेसावे थी जो साल 2010 में नागा चैतन्य के साथ रिलीज हुई.
इस फिल्म से वह रातों रात स्टार बनी और 'ईगा', 'महानति', 'मर्सल', '24', "डुकुडु", 'रंगस्थलम', 'सुपर डीलक्स' और 'ओह' जैसी फिल्मों से अपना करियर आगे बढ़ाया. हालांकि इन फिल्मों से सामंथा का स्टारडम सिर्फ साउथ इंडस्ट्री तक ही सिमित था, लेकिन जब उन्हें अमेजॉन प्राइम की ब्लॉकबस्टर सीरीज 'फैमिली मैन' 2 में बतौर विलेन के रोल में देखा गया तब वह एक पैन इंडिया स्टार कहलाई.
पिता ने किया हमेशा डाउट
28 अप्रैल 1987 में सामंथा का जन्म एक मलयाली परिवार में हुआ. चेन्नई के होली एंजल्स स्कूल और स्टेला मैरिस कॉलेज से पूरी की, जहां उन्होंने कॉमर्स में डिग्री हासिल की. लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. एक समय ऐसा भी था जब उनके पास दिन में एक बार खाना खाने के लिए भी पैसे नहीं होते थे. इस मुश्किल दौर में सामंथा ने मॉडलिंग शुरू की, जो उनके करियर का पहला कदम साबित हुआ. लेकिन सामंथा ने खुलासा किया कि उनके पिता जोसेफ प्रभु उनके सपनों को लेकर डाउट में रहते थे. उनके पिता के शब्द हमेशा से सामंथा के लिए रहे 'तुम उतनी स्मार्ट नहीं हो' जिसकी वजह से बाप बेटी का रिश्ता कुछ हद तक तनावपूर्ण रहा. वहीं सामंथा को कॉन्फिडेंस की कमी से जूझने पर मजबूर किया, लेकिन उन्होंने इसे अपनी ताकत बनाया.
शादी, तलाक और डिप्रेशन
सामंथा और नागा चैतन्य की लव स्टोरी 'ये माया चेसावे' के सेट पर शुरू हुई थी. दोनों ने बाद में कई फिल्मों में साथ काम किया, जिससे उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. दोनों साल 2017 में नागा से शादी रचाई, लेकिन महज चार साल में इस शादी में तनाव आना शुरू हो गया और साल 2021 में इस कपल ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. उनका अलग होना उनके फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था. हालांकि इस तलाक के बाद सामंथा बुरे डिप्रेशन और मायोसाइटिस जैसी बीमारी से जूझी.
एक ऑटोइम्यून बीमारी
मायोसाइटिस से लंबे समय लड़ते के बावजूद सामंथा किसी को जग जाहिर नहीं करना चाहती थी कि वह बीमार हैं. सामंथा ने 29 अक्टूबर 2022 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए से खुलासा किया था कि उन्हें मायोसाइटिस नाम की एक ऑटोइम्यून बीमारी का पता चला है. उन्होंने लिखा कि वह इस जानकारी को तब शेयर करना चाहती थीं जब उनका स्वास्थ्य बेहतर हो जाए, लेकिन बीमारी के लंबे समय तक चलने के कारण उन्होंने इसे पब्लिक करना सही समझा. बीमारी के बावजूद वह 'यशोदा' और 'कुशी' जैसी फिल्में करती रही. लेकिन फिर अपने काम को छोड़ते हुए सामंथा ने साल 2023 में अपने करियर से ब्रेक लेने की अनाउसमेंट और उन्होंने अपनी हेल्थ के लिए एक साल का ब्रेक लिया.
मायोसाइटिस के बाद सामंथा का कमबैक
सामंथा ने अपनी वापसी 'सिटाडेल: हनी बनी' से की, जो एक स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज़ है और 1980 के दशक की भारत की बैकग्राउंड पर आधारित है. इसमें उन्होंने एक एम्बिशयस एक्ट्रेस से जासूस बनी 'हनी' की भूमिका निभाई. मायोसाइटिस के कारण उन्हें शूटिंग के दौरान गंभीर मांसपेशियों की ऐंठन, थकान और हेवी लाइट्स के इनसेंसटिव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। एक समय पर उन्होंने निर्देशक राज और डी.के. से उन्हें रिप्लेस करने का अनुरोध भी किया, लेकिन उन्होंने सामंथा का साथ दिया। सामंथा ने 35 टेक्स में एक कठिन एक्शन सीन पूरा किया, जो उनके डेडिकेशन और कॉन्फिडेंस का सबूत है.