Janhvi की राह पर Khushi Kapoor, Vedang Raina के नाम का पेंडेंट पहन किया प्यार का इजहार

बॉलीवुड गलियारे में खबरें थी कि खुशी कपूर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं. अब अपनी बहन की तरह एक्ट्रेस ने इस रिश्ते पर मुहर लगा दी है. खुशी ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह ए और के नाम का पेंडेंट पहनें नजर आ रही हैं.;

( Image Source:  Instagram- khushikapoor )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 16 April 2025 4:59 PM IST

द आर्चीज़ से खुशी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में वेदांग रैना भी थे. फिल्म के बाद से ही दोनों को कई बार एक साथ घूमते और इवेंट्स में देखा गया, जिससे लोगों के बीच ये बा Rतें होने लगीं कि क्या दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इस बात पर फुल स्टॉप लग चुका है, क्योंकि खुद खुशी कपूर ने इस रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.

यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मामले में खुशी ने अपनी बहन जान्हवी कपूर को कॉपी किया है. यानी जान्हवी ने शिखर पहाड़िया के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के लिए एक इवेंट में शिखू नाम का पेंडेंट पहना था.

खुशी कपूर ने पहना V नाम का पेंडेंट

खुशी कपूर ने अपनी ब्लैक ड्रेस में क्लोज़-अप फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में लोगों का ध्यान उनके पेंडेंट पर गया, क्योंकि यह कोई नॉर्मल ज्लेवरी नहीं थी. इस पेंडेंट पर वी और के वर्ड थे, जिस पर फैंस ने तुरंत गौर किया और अंदाजा लगाने लगे कि ये 'V' वेदांग और 'K' खुशी के नामों का इशारा है.

जब खुशी ने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी

हालांकि, जब खुशी से एक इंटरव्यू में रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा  कि 'मैं चाहती हूं कि लोग सबसे पहले मेरे काम को नोटिस करें, न कि मेरी पर्सनल लाइफ. लेकिन ऐसा हमेशा हो नहीं पाता. हर चीज को छिपाकर रखना आसान नहीं होता है.'

खुशी कपूर का वर्क फ्रंट

अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले खुशी साल 2020 में एक शॉर्ट फिल्म स्पीक अप में काम कर चुकी हैं. इसके बाद वह जोया अख्तर की आर्चीज में नजर आई. फिर उन्होंने लवयापा और नादानियां जैसे फिल्मों में काम किया.

Similar News