Khloe Kardashian का खुलासा, 3 साल से नहीं किया S*x, डेटिंग लाइफ को लेकर कही ये बात
Khloe Kardashian ने हाल ही में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. ख्लो ने बताया कि उन्होंने लगभग तीन साल से फिजिकल रिलेशन नहीं बनाया है और फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं. इसलिए वह अभी बेहद खुश हैं.;
टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया की फेमस स्टार ख्लो कार्दशियन एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं. उन्होंने द कार्दशियन्स सीजन 7 के प्रीमियर एपिसोड पर अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए. जहां उन्होंने कुछ ऐसा बताया, जिसके बाद वह ट्रेंड में है.
दरअसल इस एपिसोड में ख्लो ने बताया कि उन्होंने लगभग तीन साल से सेक्स नहीं किया है और फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं. उनकी यह बात सामने आते ही इंटरनेट पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.
सेक्स लाइफ पर बोलीं ख्लो
सीजन 7 के प्रीमियर में साइमॉन हक जूलिया फॉक्स ने जूलिया के बारे में बताया कि उन्होंने पिछले चार साल से सेक्स नहीं किया है. इस पर ख्लो बताती हैं कि उन्होंने भी पिछले तीन साल से फिजिकल रिलेशन नहीं बनाया है. इस पर साइमॉन हैरान होकर पूछते हैं कि तो तुम किसी को डेट नहीं कर रही हो, क्या तुम्हारी लाइफ में कोई है?
ख्लो ने बताया क्यों रहती हैं खुश
इस एपिसोड में ख्लो ने बताया कि वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं. इसलिए वह बेहद खुश रहती हैं. अपने सिंगल होने पर ख्लो ने कहा कि उन्हें यह लाइफ सच में अच्छी लग रही है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनके लिए फिलहाल अपने बच्चों पर ध्यान देना और अकेले रहना ही प्राथमिकता है. वह चाहती हैं कि उनके बच्चे अभी छोटे हैं और उनकी परवरिश पर उनका पूरा ध्यान हो.
ख्लो की पर्सनल लाइफ
ख्लो की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही है. साल 2009 में उन्होंने प्रोफेशनल बास्केटबॉलर लमार ओडम से शादी रचाई. हालांकि, यह शादी लंबी नहीं टिक पाई और दोनों साल 2016 में अलग हो गए. इसके बाद उनका रिलेशन रैपर फ्रेंच मोंटाना और बास्केटबॉलर जेम्स हार्डन के साथ भी रहा.
इसके बाद 2016 में ख्लो ने ट्रिस्टन थॉम्पसन के साथ डेटिंग शुरू की. इससे उनकी एक बेटी हुई, जिसका नाम ट्रू थॉम्पसन है. हालांकि, कहा जाता है कि ट्रिस्टन ने ख्लो को धोखा दिया. इसलिए इस रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहे. लेकिन जुलाई 2022 में ख्लो ने सेरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा किया.