'खून का बदला खून'? खालिस्तानी पन्नू की दिलजीत दोसांझ को धमकी, अमिताभ बच्चन का क्या है रोल!

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) नामक खालिस्तानी संगठन ने दिलजीत के 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉन्सर्ट को “शटडाउन” करने की घोषणा की है. यही तारीख ‘अकाल तख्त साहिब’ द्वारा “सिख नरसंहार स्मृति दिवस” के रूप में मनाई जाती है. संगठन ने आरोप लगाया कि दिलजीत ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर छूकर “1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों, विधवाओं और अनाथों का अपमान” किया है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 29 Oct 2025 10:54 AM IST

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं. ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) नामक खालिस्तानी संगठन ने दिलजीत के 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉन्सर्ट को “शटडाउन” करने की घोषणा की है. यही तारीख ‘अकाल तख्त साहिब’ द्वारा “सिख नरसंहार स्मृति दिवस” के रूप में मनाई जाती है. संगठन ने आरोप लगाया कि दिलजीत ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर छूकर “1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों, विधवाओं और अनाथों का अपमान” किया है.

SFJ के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने 31 अक्टूबर 1984 को कथित रूप से “खून का बदला खून” जैसे भड़काऊ नारे देकर हिंसा को हवा दी थी, जिसके बाद देशभर में सिख समुदाय पर हमला हुआ था. अब इस मामले में दिलजीत के कदम को “स्मृति दिवस का मज़ाक” बताया जा रहा है.

'दिलजीत ने 1984 के पीड़ितों का अपमान किया'

SFJ के जनरल काउंसल गुरपतवंत सिंह पन्नून ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के चरण छूकर “1984 सिख नरसंहार के हर पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान किया है.” पन्नू ने आगे कहा, “Remembrance is not for sale, and genocide cannot be normalized for applause.” उन्होंने आरोप लगाया कि दिलजीत “शोक के महीने को व्यावसायिक बना रहे हैं.”

ऑस्ट्रेलिया में ‘Panthic Shutdown Rally’ की तैयारी

SFJ ने दिलजीत दोसांझ के ऑस्ट्रेलिया शो को “mockery of remembrance” यानी स्मृति दिवस का मज़ाक करार देते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. संगठन ने विश्वभर के सिख समूहों और कलाकारों से अपील की है कि वे इस कॉन्सर्ट का बहिष्कार करें. साथ ही, SFJ ने 1 नवंबर को शो वेन्यू के बाहर “Panthic Shutdown Rally” आयोजित करने की घोषणा की है.

दिलजीत दोसांझ ने रिएक्शन में क्या कुछ कहा?

विवाद बढ़ने के बाद भी दिलजीत दोसांझ ने अब तक इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. फिलहाल वह अपने वर्ल्ड टूर पर हैं और नवंबर तक कई देशों में शो करने वाले हैं. उनके प्रशंसकों का एक वर्ग जहां उन्हें समर्थन दे रहा है, वहीं कुछ सिख संगठनों ने उनके रवैये को “संवेदनहीन” बताया है.

1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान, SFJ और अन्य खालिस्तानी समूहों का दावा है कि अमिताभ बच्चन ने टीवी पर “खून का बदला खून” कहकर हिंसा को बढ़ावा दिया था. हालांकि, बच्चन ने इन आरोपों से हमेशा इनकार किया है. अब दिलजीत के उनके पैर छूने की घटना को SFJ ने “सिख शहीदों की याद का अपमान” बताया है.

Similar News