KBC 17 Grand Finale: स्पीच देते ही छलके Amitabh Bachchan के आंसू, मुश्किल हुआ शो को अलविदा कहना
शनिवार 3 जनवरी को कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. इस आखिरी एपिसोड में अमिताभ बच्चन स्पीच देंगे, गाना गाएंगे और बहुत सारे किस्से भी शेयर करेंगे. लास्ट एपिसोड के कुछ प्रोमो सामने आए है जिसमें बिग बी बेहद इमोशनल नजर आए.;
KBC 17 Finale : 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 17 का मचअवेटेड ग्रैंड फिनाले आज रात को ब्रॉडकास्ट होने वाला है. इस सीजन को महान सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक यादगार और शानदार तरीके से अलविदा कहने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह स्पेशल एपिसोड कई सरप्राइज से भरा हुआ है, जिसमें दर्शकों को ढेर सारी भावनाएं, पुरानी यादें और एंटरटेनमेंट मिलेगा. इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक बहुत ही इमोशनल स्पीच दिया, जिसमें उन्होंने दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा. बात करते-करते उनकी आंखों में आंसू आ गए.
बिग बी ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया और इतिहास रच दिया. फिनाले से पहले कुछ रोमांचक प्रोमो ऑनलाइन शेयर किए गए थे, जिनमें शो के खास पलों की झलक दिखाई गई. इनमें अमिताभ बच्चन का लगातार 32 मिनट तक गाना गाना, उनका दिल छूने वाली स्पीच और कॉमेडियन किकू शारदा का मजेदार अंदाज शामिल है. यह पूरा एपिसोड मनोरंजन, पुरानी यादों और खूब सारी हंसी से भरपूर होने वाला है. हाल ही में अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी शो पर आए थे, जिससे माहौल और भी ज्यादा इमोशनल और सितारों से भरा हो गया.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अमिताभ बच्चन की आंखों में आए आंसू
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अमिताभ बच्चन को हॉट सीट पर बैठे देखा गया. वे सीजन के आखिरी एपिसोड की मेजबानी करते हुए अपना दिल छूने वाली स्पीच दे रहे थे. दर्शकों के प्यार के लिए शुक्रिया अदा करते हुए उनकी आंखें नम हो गईं. उन्होंने अपनी स्पीच की शुरुआत कुछ इस तरह की- कभी-कभी हम किसी पल को इतना जी लेते हैं, इतना खो जाते हैं उसमें कि जब वह पल अपने आखिरी मोड़ पर पहुंचता है, तो लगता है जैसे अभी-अभी तो शुरू हुआ था और इतनी जल्दी खत्म भी हो रहा है. सब कुछ कल की ही बात लगता है. इन ही भावनाओं से गुजरते हुए मैं इस खेल के आखिरी दिन की शुरुआत कर रहा हूं. अपने जीवन का एक तिहाई हिस्सा, बल्कि उससे भी ज्यादा, आप सभी के साथ बिताना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य रहा है.'
आप है तो यह खेल है
फिर उन्होंने आगे कहा, 'जब-जब मैंने इस मंच से कहा कि हम आ रहे हैं, आप सबने खुली बाहों से स्वागत किया. जब मैं हंसा तो आप हंसे, जब मेरी आंखें नम हुईं तो आपकी आंखों से भी आंसू बहें. आप शुरू से अंत तक इस सफर में मेरे साथी रहे. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं आप हैं तो यह खेल है, और यह खेल है तो हम हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.' यह भाषण सुनकर हर कोई भावुक हो गया.
अमिताभ बच्चन की शानदार सिंगिंग
एक दूसरे प्रोमो में 83 साल के अमिताभ बच्चन ने लगातार 32 मिनट तक अपने पुराने हिट गाने गाकर सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने फिल्म सिलसिला का 'रंग बरसे', बागबान का 'होरी खेले रघुवीरा', तीसरी कसम का 'चलत मुसाफिर' और लावारिस का 'मेरे अंगने में' जैसे गाने गाए. यह परफॉर्मेंस इतनी खास थी कि इसे 'जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव' कहा गया. सोनी लिव के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए टीजर में फैंस को आज रात का फिनाले देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. निस्संदेह, यह फिनाले का सबसे यादगार पल होगा.