Begin typing your search...

OMG 3 में बड़ा सरप्राइज, Akshay Kumar के साथ पहली बार नजर आएंगी Rani Mukerji!

दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘ओह माय गॉड 3’ (OMG 3) में नजर आएंगी. रिपोर्ट के अनुसार, यह 1990 के दशक के दो बड़े सितारों का पहला ऑनस्क्रीन कोलैबोरेशन होगा. रानी की एंट्री से फिल्म की कहानी और ज्यादा गहरी और प्रभावशाली हो जाएगी.

OMG 3 में बड़ा सरप्राइज, Akshay Kumar के साथ पहली बार नजर आएंगी Rani Mukerji!
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 2 Jan 2026 3:27 PM

OMG 3: हिंदी सिनेमा के फैंस के लिए एक बहुत ही खुशखबरी आई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) अब अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) के साथ लोकप्रिय फिल्म सीरीज 'ओह माय गॉड' 3 (OMG 3) में नजर आने वाली हैं. यह खबर हाल ही में सामने आई है और इसे हाल के समय की सबसे बड़ी कास्टिंग में से एक माना जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 1990 के दशक के दो बड़े स्टार अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी – पहली बार किसी फिल्म में साथ काम करेंगे, जो फैंस के लिए बहुत खास है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

पिंकविला सोर्स के अनुसार, रानी मुखर्जी के इस फिल्म में शामिल होने से कहानी का दायरा बहुत बड़ा हो जाएगा. फिलहाल 'ओह माय गॉड' 3 प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है यानी स्क्रिप्ट और प्लानिंग का काम चल रहा है. उम्मीद है कि 2026 के मध्य तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. OMG 2 के निर्देशक अमित राय ही इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने एक ऐसी कहानी तैयार की है जो पिछले दोनों पार्ट्स से ज्यादा महत्वाकांक्षी है. यह कहानी आज के समाज से जुड़ी होगी, प्रासंगिक होगी और लोगों पर गहरा असर छोड़ेगी.

अक्षय का नेक्स्ट प्रोजेक्ट्स

अक्षय कुमार इस साल भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. उनकी लाइनअप में कॉमेडी, हॉरर-कॉमेडी और ऐक्शन शामिल है- 2 अप्रैल 2026 को प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला'. बड़ा मल्टी-स्टारर कॉमेडी, जिसमें रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडिस के साथ 'वेलकम टू द जंगल' जो इस साल में कभी भी रिलीज हो सकती है. सैफ अली खान के साथ क्राइम ड्रामा 'हैवान' और आइकॉनिक कॉमेडी सीरीज की अगली किस्त 'हेरा फेरी 4'.

रानी करेंगी कमबैक

रानी मुखर्जी चुनिंदा लेकिन पावरफुल रोल्स चुनती हैं. उनकी फोकस स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर्स पर है. जैसे वह- कॉप शिवानी शिवाजी रॉय की वापसी के किरदार में 'मर्दानी' 3 में वापसी करेंगी. ये फिल्म डार्क, ब्रूटल और थ्रिलिंग केस पर बेस्ड है जो 27 फरवरी 2026 के आसपास रिलीज होगी. रानी का दूसरा प्रोजेक्ट है 'ओह माय गॉड' 3 अक्षय कुमार के साथ पहला कोलैबोरेशन.

Akshay Kumarbollywood
अगला लेख