KBC 16: क्या आप दे सकते हैं टाइटैनिक से जुड़े 1 करोड़ रुपये के इस सवाल का जवाब?

कौन बनेगा करोड़पति 16 में कई यंग कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. हाल ही में हॉट सीट पर बैठी इशिता गुप्ता ने 50 लाख रुपये जीते. इसके बाद जब 1 करोड़ रुपये का सवाल आया, तो उन्हें अमिताभ बच्चन ने कहा था कि हर बार गेसवर्क नहीं चलता है. यह सवाल टाइटैनिक से जुड़ा था.;

( Image Source:  Instagram/sivaharsha_frames )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Feb 2025 12:08 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में बैंगलोर की रहने वाली इशिता गुप्ता हॉट सीट पर बैठे थीं. इशिता 7वीं क्लास में पढ़ती हैं, जिनकी नॉलेज ने अमिताभ बच्चन को हैरान कर दिया. पूरे एपिसोड के दौरान बिग बी ने बार-बार इशिता के गेम को सराहा. साथ ही, उनके दिमाग पर हैरानी जताई. जहां इशिता ने 50 लाख रूपये जीते और उन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर खेल छोड़ दिया.

इशिता गुप्ता ने 10वें सवाल के लिए ज्ञानस्त्र का इस्तेमाल करने तक अपनी सारी लाइफलाइन एक्टिव रखी थीं. बाद में उन्होंने सुपर संदूक राउंड के बाद कमाए हुए पॉइंट्स का इस्तेमाल कर रिवाइव कर लिया.सुपर संदूक के दौरान इशिता ने छह सवालों के सही जवाब देकर 60,000 रुपये कमाए. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ने लगा, उन्होंने बिना लाइफलाइन का इस्तेमाल किए 6,40,000 रुपये के सवाल का जवाब दिया.

'गेसवर्क नहीं चलेगा'

इशिता ने सारी लाइफलाइन का इस्तेमाल कर 50 लाख रुपये जीत लिए. जब इसके बाद 1 करोड़ रुपये के सवाल की बारी आई, तो अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि बहुत सोच समझ के जवाब देना. ना आए, तो गेसवर्क मत करना. चांस लेना यहां आकर कभी-कभी गलत साबित हो जाता है.

टाइटैनिक से जुड़ा था सवाल

आरएमएस टाइटैनिक के आईसबर्ग से टकराकर डूबने से कुछ समय पहले किस ब्रिटिश मर्चेंट शिप ने अटलांटिक में आईसबर्ग्स के बारे में सचेत करने की कोशिश की थी? इसके आप्शन थे. SS ब्रिटनी, बी SS क्वीन विक्टोरिया, सी SS देसबला, डी SS मेसाबा. इस सवाल का सही जवाब SS मेसाबा है.

कौन हैं वैष्णवी रामदासी?

इशिता गुप्ता का खेल खत्म होने के बाद वैष्णवी रामदासी हॉट सीट पर पहुंचीं. वह पुणे की रहने वाली हैं और छत्रपति शिवाजी की वीरतापूर्ण कहानियों को काव्यात्मक छंदों में बयान करने की अपनी क्षमता से सभी को हैरान कर दिया. अब तक, उन्होंने 80,000 रुपये जीते हैं. कौन बनेगा करोड़पति 16 सोनी लिव और सोनी टीवी पर लाइव होता है. 

Similar News