Katrina Kaif ने की प्रेगनेंसी अनाउंस, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की प्यारी से तस्वीर

स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर लंबे समय से अटकलें थी वह अक्टूबर में प्रेगनेंसी अनाउंस कर सकती है. लेकिन अब उन्होंने सितंबर माह में प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है. दुनिया भर के फैंस और को-स्टार उन्हें बधाई दे रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram : katrinakaif's )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 23 Sept 2025 3:15 PM IST

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर में जल्द एक नया मेहमान आने वाला है. इस बात की पुष्टि खुद इस स्टार कपल ने कर दी है. विक्की-कैट ने अपने एक जॉइंट पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को शेयर किया है कि वह जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. इस कन्फर्मेशन के बाद लाखों फैंस और को-स्टार्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.

काफी समय से अफवाहें थी की यह स्टार कपल अक्टूबर और या नवंबर में अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस कर सकता है. लेकिन अब यह अफवाहें सच में बदल गई है और शादी के चार साल बाद दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. कैट और विक्की ने इंस्टा हैंडल पर अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हम अपने जीवन का सबसे अच्छा चैप्टर खुशी और थैंकफुलनेस से भरे दिलों के साथ शुरू करने की राह पर हैं.'

आज भी सीक्रेट है दोनों की लव स्टोरी 

बॉलीवुड के सबसे चर्चित और खूबसूरत कपल्स में से एक हैं कैटरीना कैफ और विक्की कौशल. इनकी लव स्टोरी हमेशा से फैंस के लिए एक रहस्य की तरह रही. दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते की बात मीडिया में स्वीकार नहीं की, लेकिन उनकी छोटी-छोटी झलकियों और गॉसिप्स ने हर किसी को इशारा दे दिया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कहा जाता है कि कैटरीना और विक्की की पहली मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई थी, जहां विक्की ने मज़ाक में कैटरीना से शादी का ऑफर रखा था. उस समय यह सिर्फ मज़ाक लगा था, लेकिन शायद किस्मत को यही मंज़ूर था. इसके बाद दोनों कई बार प्राइवेट पार्टियों और इवेंट्स में साथ नज़र आए. 

2021 में रचाई थी शादी 

उनकी डेटिंग की अफवाहें तब और तेज़ हो गईं जब दोनों को एक-दूसरे के घरों के बाहर मीडिया ने स्पॉट किया. हालांकि, दोनों ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को सीक्रेट ही रखा. आखिरकार, दिसंबर 2021 में फैंस के इंतज़ार को खत्म करते हुए दोनों ने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में बेहद शाही अंदाज़ में शादी की. शादी पूरी तरह प्राइवेट थी, जिसमें सिर्फ परिवार और चुनिंदा दोस्त शामिल हुए थे. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गईं. शादी में कैटरीना ने सब्यसाची का खूबसूरत लाल लहंगा पहना था, जबकि विक्की आइवरी शेरवानी में राजकुमार जैसे लग रहे थे. उनकी शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और यादगार शादियों में गिनी जाती है. 

....

Similar News