Kangana Ranaut ने खोला खुद का कैफे 'The Mountain Story', Deepika Padukone होंगी पहली मेहमान
बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खुद का कैफे ओपन किया है. जिसका टूर करवाते हुए उन्होंने बताया कि कैसे 'द माउंटेन स्टोरी' उनकी बचपन की यादों और उनकी मां द्वारा बनाए गए घर के खाने की खुशबू से इंस्पायर्ड है. वहीं एक्ट्रेस ने कैफे के इंट्रो के साथ बताया है कि बॉलीवुड में कौन है जो उनका पहला क्लाइंट होगा.;
एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने नाम पर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. यह उपलब्धि उन्होंने अपना एक कैफे बिजनेस के साथ हासिल की है. जिसका नाम है 'द माउंटेन स्टोरी'. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने न्यू कैफ़े का बड़ा ही खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है.
जिसमें वह कहती है. 'ये कहानी है उस ओस की बूंदो की जो देवदार के पत्तों पर बर्फ बनकर ठहर गई. ये कहानी है बचपन में मां की रसोई से आती हुई खुसबू की जो मेरे झहन में घुल गई. ये कहानी है मेरी और आपके के रिश्ते की जो पसंद से परिवार बन गया.' वीडियो में बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरे अपने कैफे का टूर कराती कंगना पारंपरिक हिमाचली टोपी पहने हुए दिखाई दे रही है.
बचपन का एक सपना
उन्होंने कैफे का इंट्रो कराते हुए अंदर वो हिस्सा दिखाया जो जिसमें लकड़ी के फ़र्नीचर, रॉयल लैंप और एक चिमनी है. वॉयसओवर में, कंगना बताती हैं कि द माउंटेन स्टोरी उनकी बचपन की यादों और उनकी मां द्वारा बनाए गए घर के खाने की खुशबू से इंस्पायर्ड है. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'बचपन का एक सपना जीवंत हो उठा, हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे 'द माउंटेन स्टोरी', यह एक प्रेम कहानी है.' इस कैफे की ओपनिंग 14 फरवरी से होगी.
दीपिका को याद कराया उनका वादा
कंगना ने एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप भी शेयर की, जिसमें उन्होंने एक कैफ़े खोलने के अपने सपने के बारे में बताया था, जिसमें वे कुकिंग करती हैं, जिन्हें उन्होंने दुनिया भर में अपनी यात्राओं के दौरान खोजा और पसंद किया. उसी क्लिप में दीपिका पादुकोण कहती नज़र आ रही हैं कि वे कंगना की पहली क्लाइंट होंगी अगर जब भी वह अपना कैफ़े खोलेंगी. दीपिका को उनके वादे पर भरोसा दिलाते हुए कंगना ने उन्हें टैग किया और लिखा, 'आपने मेरी पहली क्लाइंट बनने का वादा किया था.' इससे पहले, लोकेशन से तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'पहाड़ बुला रहे हैं और मुझे जवाब देना चाहिए. पहाड़ मेरी हड्डियां हैं, नदियां मेरी नसें हैं, जंगल मेरे विचार हैं और सितारे मेरे सपने हैं. पहाड़ की चोटी वह जगह है जहां जीवन स्वतंत्रता का सबसे शुद्ध अर्थ पाता है.'
नहीं चल पाई फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना को हाल ही में उनकी आई फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा गया. जिसमें उन्होंने दिवगंत प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. यह फिल्म काफी संघर्षों के गुजरने के बाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई.