Kajol का खुलासा, ‘3 Idiots’ को ठुकराने का नहीं अफसोस, Shahrukh Khan संग करना चाहती हैं रोमांस
इसी बातचीत में काजोल से यह भी सवाल किया गया कि क्या वह भविष्य में शाहरुख खान के साथ कोई मैच्योर रोमांटिक फिल्म करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं ऐसी कोई कहानी देखना चाहूंगी.;
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म पौराणिक कथाओं और हॉरर का अनोखा मेल है, जिसमें काजोल एक प्रोटेक्टिव मां के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और इसमें इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय, जितिन गुलाटी और खेरिन शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में, काजोल ने अपने करियर से जुड़े कुछ रोचक किस्से शेयर किए. पिंकविला से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने कोई ऐसी फिल्म ठुकराई है जो बाद में ब्लॉकबस्टर साबित हुई, तो उन्होंने बेझिझक जवाब दिया, 'हां, ऐसी कई फिल्में रही हैं. काजोल ने खुलासा किया कि राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ उन्हें ऑफर हुई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. इस फिल्म में बाद में आमिर खान और करीना कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी और यह भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में गिनी जाती है.
मैं ज्यादा नहीं सोचती
उन्होंने कहा, 'कई बार ऐसा होता है, इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण ‘3 इडियट्स’ है. मुझे लगता है कि हर फिल्म की एक किस्मत होती है, और वह फिल्म उन्हीं की होनी थी. मैंने भले ही वह फिल्म नहीं की, लेकिन मैं मानती हूं कि मैंने अपने हिस्से की फिल्मों से भी बहुत अच्छा किया है.' काजोल से यह भी पूछा गया कि क्या किसी फिल्म या व्यक्ति को मना करना उनके लिए मुश्किल होता है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपने फैसलों को लेकर बहुत क्लियर हैं और उन्हें किसी भी बात का पछतावा नहीं होता. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए किसी को ना कहना कभी मुश्किल नहीं रहा. मैं जो सोचती हूं, वही करती हूं और फिर उस पर ज्यादा विचार नहीं करती. हर फैसला मेरे अनुभव का हिस्सा होता है.'
भविष्य में करेंगी शाहरुख़ के साथ काम
इसी बातचीत में काजोल से यह भी सवाल किया गया कि क्या वह भविष्य में शाहरुख खान के साथ कोई मैच्योर रोमांटिक फिल्म करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं ऐसी कोई कहानी देखना चाहूंगी, हां, बिल्कुल! क्यों नहीं? अगर कोई शाहरुख को यह सुझाव दे तो अच्छा होगा..लेकिन अभी कुछ तय नहीं है, देखते हैं क्या होता है.' गौरतलब है कि शाहरुख और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे बेस्ट जोड़ियों में से एक रही है. दोनों ने साथ में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी ग़म’ और ‘दिलवाले’ जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं. इन फिल्मों में उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने सिर-आंखों पर बिठाया था.
ये भी पढ़ें :तू और हीरो बनेगा? पेट की आग से साइकिल के सफर तक! आज बॉक्स ऑफिस का किंग है Rajkummar Rao
काजोल की पहली हॉरर फिल्म
अब बात करें उनकी नई फिल्म 'मां' की, तो यह एक रहस्यमयी और हॉरर फिल्म है, जिसमें काजोल एक ऐसी मां बनी हैं जो अपनी बेटी को राक्षसी ताकतों से बचाने के लिए हर हद पार कर जाती हैं. फिल्म की कहानी पौराणिक कथाओं से इंस्पायर्ड है, और इसमें एक गहरा भावनात्मक पक्ष भी देखने को मिलेगा. काजोल का कहना है कि यह रोल उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन उन्होंने इसे पूरी ईमानदारी और जुनून के साथ निभाया है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर चुका है.