तू और हीरो बनेगा? पेट की आग से साइकिल के सफर तक! आज बॉक्स ऑफिस का किंग है Rajkummar Rao
एफटीआईआई से पास होने के बाद राजकुमार मुंबई आए, सपनों का शहर, लेकिन हकीकत कुछ और थी. न उन्हें कोई गॉडफादर मिला, न कोई बैकअप. वे एक कमरे में तीन दोस्तों के साथ रहते थे. पैसे इतने कम थे कि कई बार पेट भर खाना तक नसीब नहीं होता था.

राजकुमार राव आज भले ही बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन और सम्मानित स्टार्स में गिने जाते हों, लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा. संघर्ष, मेहनत, और जुनून से भरी उनकी कहानी हर उस इंसान के लिए प्रेरणा है, जो सपने देखता है और उन्हें सच करने का हौसला रखता है. राजकुमार राव ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' से की थी.
यह एक कम बजट की फिल्म थी, जिसमें उनके एक्टिंग को खूब सराहा गया. इस फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन में कई बार रिजेक्शन का सामना किया, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह इस फिल्म के लिए इतने एक्साइटेड थे कि सेट पर हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश करते थे.
पुणे में ली एक्टिंग की ट्रेनिंग
राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को गुड़गांव (अब गुरुग्राम), हरियाणा में हुआ. एक मिडिल क्लास फैमिली और नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले राजकुमार को बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से पढ़ाई की और फिर एफटीआईआई (पुणे) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. वहीं से उनके करियर की नींव पड़ी.
गुड़गांव से साइकिल से सफर
दिल्ली में थिएटर करने के बाद, वह मुंबई आए और छोटे-मोटे ऑडिशंस में हिस्सा लेते रहे, उनके शुरुआती दिनों में आर्थिक तंगी थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. एक बार उन्होंने बताया कि वह मुंबई में किराए के लिए पैसे जुटाने के लिए छोटे-छोटे विज्ञापनों में भी काम करते थे. सिर्फ इतना ही नहीं अपनी स्ट्रगलिंग डेज में वह गुड़गांव से मंडी हाउस साइकिल से जाया करते थे.
खाने के लिए नहीं होते थे पैसे
एफटीआईआई से पास होने के बाद राजकुमार मुंबई आए, सपनों का शहर, लेकिन हकीकत कुछ और थी. न उन्हें कोई गॉडफादर मिला, न कोई बैकअप. वे एक कमरे में तीन दोस्तों के साथ रहते थे. पैसे इतने कम थे कि कई बार पेट भर खाना तक नसीब नहीं होता था. एक इंटरव्यू में राजकुमार ने शेयर किया था कि एक समय ऐसा था जब मेरे पास खाने के भी पैसे नहीं थे. मैं सड़क किनारे के रेस्टोरेंट्स में जाकर 18-20 रुपये में खाना खा लेता था.'
तुम हीरो नहीं दिखते हो
राजकुमार ने लगातार ऑडिशन दिए छोटे रोल, विज्ञापन, टीवी शोज़ जो भी मिल सके. उन्हें अक्सर रिजेक्ट किया गया, कभी लुक्स की वजह से, कभी स्टार वैल्यू न होने के कारण. राव ने बताया था कि उन्हें कहा गया, 'तुम हीरो नहीं दिखते हो'. लेकिन मैंने हार नहीं मानी।।मुझे पता था, एक दिन मौका मिलेगा. आखिर 2010 के बाद साल 2013 में 'शाहिद' मिली जिसमें उन्होंने वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आज़मी का किरदार निभाया. इस फिल्म ने उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड दिलाया.
स्त्री से बने स्टार
वहीं एक दौर आया जब मेहनती राजकुमार राव ने 'स्त्री' और 'स्त्री' 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में की और यहीं यह राजकुमार बनें रातों-रात स्टार. 'स्त्री' उनके करियर पहली ऐसी फिल्म है जो सौ करोड़ कमाने कामयाब रही. इस फिल्म में उनके किरदार विक्की की डायलॉग डिलीवरी और हावभाव को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके बाद 'स्त्री 2' (2024) ने भी बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. हाल ही में राजकुमार ने अपनी नई फिल्म 'मालिक' का पोस्टर रिलीज किया, जिसमें वह एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे. पोस्टर में उनका रॉ और दमदार लुक फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह फिल्म उनके करियर का एक और नया अध्याय हो सकता है.
राजकुमार की नेट वर्थ
राजकुमार राव की वर्तमान अनुमानित नेट वर्थ लगभग 81–85 करोड़ है. वह पर फिल्म का पांच से सात करोड़ की फीस लेते हैं. वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए एक से दो करोड़. उनके जुहू, मुंबई में ट्रिप्लेक्स घर की कीमत लगभग 44 करोड़ रुपये है जिसे उन्होंने 2022 में ख़रीदा. बात करें उनकी कार कलेक्शन की तो, ऑडी Q7 – ~70–80 लाख, मर्सिडीज़‑बेंज CLA 200 – ~38 लाख और हार्ले‑डेविडसन फ़ैट बॉब बाइक की 18 लाख रुपये है.