200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'Housefull 5', बनी Akshay Kumar की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म
हालांकि फिल्म ने पहले हफ्ते में जबरदस्त कमाई की है, लेकिन इसके भारी भरकम बजट के चलते फिल्म की मुनाफा कमाने की राह अब भी मुश्किल लग रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'हाउसफुल 5' को नेट कलेक्शन में 240 करोड़ पार करना होगा या दुनिया भर में 300 करोड़ तक पहुंचना होगा.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नई कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' (Housefull 5) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए दुनियाभर में पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और यह अपने ग्रैंड मेकिंग, सितारों से सजे कास्ट और विदेशी लोकेशन्स को लेकर चर्चा में रही है. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. खासकर इसके प्लाट में दिखाए गए जेंडर भेदभाव को लेकर आलोचना भी झेलनी पड़ी है. इसके बावजूद दर्शकों का एंटरटेनमेंट इसे कमर्शियल सफलता की ओर ले जा रहा है.
भारत में ‘हाउसफुल 5’ ने अपने पहले 7 दिनों में 127 करोड़ की नेट कमाई की है, जबकि ग्रॉस कलेक्शन 152 करोड़ तक जा पहुंचा है. विदेशों से फिल्म ने $5 मिलियन (लगभग 42 करोड़) का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर, ग्लोबल लेवल पर फिल्म की कुल कमाई 195 करोड़ से अधिक हो चुकी है और ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक, यह फिल्म शुक्रवार दोपहर तक 200 करोड़ क्लब में प्रवेश कर गई. यह 2025 में ऐसा करने वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है, इससे पहले 'छावा', 'सिकंदर', और 'रेड 2' इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं. इन आंकड़ों के साथ 'हाउसफुल 5' अब तक की अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो रही है.
ये भी पढ़ें :तू और हीरो बनेगा? पेट की आग से साइकिल के सफर तक! आज बॉक्स ऑफिस का किंग है Rajkummar Rao
फिल्म मेकिंग पर आया इतना खर्चा
‘हाउसफुल 5’ महज एक कॉमेडी फिल्म नहीं, बल्कि एक मेगा-स्टार एंटरटेनर है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे कुल 35 कलाकारों की भारी-भरकम टीम है. फिल्म को एक लग्जरी क्रूज़ शिप पर शूट किया गया है, और इसकी मेकिंग पर कुल 240 करोड़ रुपये का खर्च आया है, जिससे यह भारत की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बन गई है.
'क्लीन हिट' माना सकता है
हालांकि फिल्म ने पहले हफ्ते में जबरदस्त कमाई की है, लेकिन इसके भारी भरकम बजट के चलते फिल्म की मुनाफा कमाने की राह अब भी मुश्किल लग रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'हाउसफुल 5' को नेट कलेक्शन में 240 करोड़ पार करना होगा या दुनिया भर में 300 करोड़ तक पहुंचना होगा, तभी इसे 'क्लीन हिट' माना जाएगा. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के सैटेलाइट, म्यूजिक और ओटीटी राइट्स पहले ही करोड़ों में बिक चुके हैं, जिससे निर्माताओं को नुकसान का डर नहीं है. लेकिन असली परीक्षा डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए है, जो चाहते हैं कि फिल्म उन्हें भी अच्छा रिटर्न दे.
क्या है फिल्म की कहानी
‘हाउसफुल 5’ की कहानी एक क्रूज़ शिप पर हुई रहस्यमयी हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. एक अमीर अरबपति (रंजीत) की मौत हो जाती है और वह अपनी पूरी प्रॉपर्टी अपने वारिस जॉली को दे जाता है. लेकिन मुसीबत तब शुरू होती है जब सामने आता है कि क्रूज़ पर तीन जॉली मौजूद हैं, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन. जॉली की असली पहचान जानने वाला एक डॉक्टर मारा जाता है और अब तीनों जॉली और उनकी गर्लफ्रेंड्स (जैकलीन, सोनम और नरगिस) हत्या के शक के घेरे में हैं. फिल्म की सबसे अनोखी बात यह है कि इसे दो अलग-अलग अंत के साथ रिलीज़ किया गया है, जिससे दर्शकों को विकल्प के साथ सस्पेंस का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है.