न ही मुझे डर है किसी से... कथित MMS कांड के बाद काजल कुमारी के नए VIDEO मचा रहे सोशल में बवाल!
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. कथित MMS कांड के बाद उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 15 साल की काजल ने कहा है कि “मुझे किसी से डर नहीं है.” जांच में पता चला कि पुराना वीडियो AI से बना फेक था, जिसने उनकी जिंदगी पर गहरा असर डाला था.;
भोजपुरी इंडस्ट्री इस वक्त एक बार फिर विवादों में है. 15 साल की एक्ट्रेस काजल कुमारी का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर लाखों बार शेयर किए जा चुके इस वीडियो ने न सिर्फ काजल की जिंदगी उलट-पुलट कर दी, बल्कि उनकी इमेज पर भी गहरा असर डाला है. इस पूरे मामले में अब जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. काजल कुमारी का वीडियो पूरी तरह AI (Artificial Intelligence) से जनरेट किया गया था.
काजल, जो कम उम्र में ही भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई स्टार मानी जा रही थीं, अब इस फेक वीडियो की वजह से मानसिक तनाव में हैं. वहीँ, उनकी मां ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश जारी कर लोगों से इंसानियत दिखाने की अपील की है. एक वीडियो में काजल कुमारी कथित वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहती है कि मेरा तो वीडियो नहीं और न ही मुझे किसी से कोई बात का डर है.
AI से बना था काजल कुमारी का फर्जी वीडियो
पुलिस जांच में यह साफ हुआ है कि काजल कुमारी का वायरल वीडियो असली नहीं था, बल्कि यह पूरी तरह डीपफेक तकनीक से बनाया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो पर 50 लाख से भी ज्यादा व्यूज आए और कुछ ही घंटों में यह क्लिप इंटरनेट पर बाढ़ की तरह फैल गई. इससे काजल को जमकर ट्रोलिंग और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.
मां बोलीं – “अगर तुम्हारी बहन-बेटी के साथ ऐसा होता तो?”
जब लोगों ने सोशल मीडिया पर काजल को निशाना बनाना शुरू किया तो उनकी मां ने सामने आकर एक वीडियो जारी किया. भावुक लहजे में उन्होंने कहा कि “नमस्कार, मैं काजल कुमारी की मम्मी बोल रही हूं. जिस तरह की तुमने यह हरकत की है, अगर तुम्हारी मां, बहन, भाभी और बीवी देखेगी तो कैसा लगेगा? मैं आप सभी से विनती करती हूं कि इस मुश्किल घड़ी में बेटी काजल को सपोर्ट करें.” उनकी इस अपील के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर काजल को समर्थन देना शुरू किया और #JusticeForKajalKumari ट्रेंड करने लगा.
FIR दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
काजल ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने कांड संख्या 726/25 के तहत केस दर्ज किया और 7 नवंबर को इस मामले में मुख्य आरोपी चंचल कुमार उर्फ चंचल बदमाश (विनोद बैठा का बेटा) को गिरफ्तार कर लिया है. काजल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपडेट पोस्ट करते हुए लिखा कि “जल्द ही न्याय मिलेगा. जैसी करनी, वैसी भरनी.”
भोजपुरी इंडस्ट्री में बढ़ रही डीपफेक की घटनाएँ
यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी भोजपुरी एक्ट्रेस की फेक वीडियो वायरल हुई हो. इससे पहले प्रियंका पंडित, संभावना सेठ और शिल्पी राज जैसी कलाकारों के नाम भी ऐसे विवादों में सामने आ चुके हैं. AI तकनीक के गलत इस्तेमाल ने अब फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है.