'कच्चा बादाम' फेम Anjali Arora का बॉयफ्रेंड हुआ गिरफ्तार, बेल के लिए इन्फ्लुएंसर ने नेता-मंत्रियों से की सिफारिश, नहीं मिली मदद
सोशल मीडिया स्टार और ‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका बॉयफ्रेंड है. यूपी पुलिस ने आकाश संसनवाल को फर्जी राज्यसभा सचिवालय पास का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले के सामने आते ही अंजलि अरोड़ा और आकाश के पुराने वीडियो-फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.;
अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) एक बहुत पॉपुलर इंडियन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस हैं. वो खास तौर पर 2021-2022 में 'कच्चा बादाम' गाने के वायरल डांस वीडियो से रातों-रात सुपरहिट हो गई थी. अब उनके बॉयफ्रेंड को लेकर खबर सामने आई है कि यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. बता दें कि, आकाश संसनवाल नाम के एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने राज्यसभा सचिवालय (यानी राज्यसभा के ऑफिशियल सेक्रेटेरिएट) का जो वाहन पास जारी किया जाता है, उसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया.
वह पास आमतौर पर बहुत खास लोगों या अधिकारियों को दिया जाता है, जिससे उनकी गाड़ी को आसानी से आने-जाने की इजाजत मिलती है और कई जगहों पर छूट भी मिलती है। लेकिन आकाश ने इस पास को अपनी काली रंग की स्कॉर्पियो SUV गाड़ी पर लगा रखा था और उसका फायदा उठा रहे थे, जबकि उन्हें ऐसा करने का कोई राइट नहीं था.
अंजलि अरोड़ा ने की सिफारिश
पुलिस ने परतापुर काशी टोल प्लाजा पर सख्त चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ा, जहां आकाश दिल्ली नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो में पूर्व सांसद/भारतीय संसद एक्स-एमपी का फर्जी पास/स्टिकर लगाकर घूम रहे थे. यह कार्रवाई गणतंत्र दिवस से पहले चल रहे टोल प्लाजा और हाईवे पर फर्जी दस्तावेजों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा थी. अंजलि अरोड़ा और कुछ स्थानीय नेताओं ने आकाश को रिहा करवाने के लिए पुलिस से सिफारिश की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने किसी भी दबाव में आकर कार्रवाई से पीछे नहीं हटी.
तस्वीरें वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अब आकाश और अंजलि के पुराने रोमांटिक वीडियो, फोटोज और पुरानी तस्वीरें फिर से वायरल हो रही हैं, जिससे पूरा मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया है. आकाश को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उनकी रिमांड और आगे की जांच को लेकर फैसला होगा. लेकिन यह जानकारी हालिया न्यूज़ रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स पर आधारित है.'
कौन हैं अंजलि अरोड़ा
अंजली अरोरा सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. खासकर साल 2022 में उनका एक डांस वीडियो बहुत वायरल हुआ था, जिसका नाम था 'कच्चा बादाम'.उस वीडियो के बाद से वो काफी चर्चा में आई थी. अब लोग कह रहे हैं कि आकाश और अंजली के बीच अच्छे संबंध हैं, इसलिए इस खबर में उनका नाम भी आ रहा है. वह 26 साल की है, 'टिकटॉक' और 'इंस्टाग्राम' पर लिप-सिंक, कॉमेडी और डांस वीडियोज से शुरूआत की. 'कच्चा बादाम' में उनका डांस सबसे ज्यादा वायरल हुआ, जिसके बाद लाखों-करोड़ों व्यूज आए. उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन+ फॉलोअर्स है, यूट्यूब और स्नैपचैट पर भी लाखों-मिलियन्स में फैन बेस है.