'मैं सुपरस्टार की वाइफ हूं...' खुद एक स्टार होने बावजूद कैजुअल सेक्सिज्म का सामना कर रही हैं Jyothika
साउथ स्टार ज्योतिका फिल्म 'शैतान' के बाद हिंदी वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में नजर आने वाली है. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद के साथ होने वाले लिंग भेदभाव का खुलासा किया कि कैसे एक दशक के बाद सफलता पाने के बावजूद उन्हें सुपरस्टार सूर्या की पत्नी कहा जाता है. जबकि इंडस्ट्री में उनकी खुद की एक पहचान है.;
अजय देवगन स्टारर फिल्म 'शैतान' से हिंदी फिल्म में वापसी करने के बाद साउथ स्टार ज्योतिका (Jyothika) एक बार फिर हिंदी प्रोजेक्ट 'डब्बा कार्टेल' में नजर आने वाली है. वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' जो पांच सामान्य महिलाओं की कहानी बताती है. सीरीज, एक एंटरटेन खोजी कहानी बताने के अलावा, कैजुअल सेक्सिज्म (यौन आधार पर किया जाने वाला आकस्मिक लैंगिक भेदभाव) जैसे मुद्दे से भी जुड़ती है.
अब, News18 शोशा के साथ एक खास बातचीत में, ज्योतिका ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में इतने दशक बिताने के बावजूद, उन्हें अक्सर एक महिला होने के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ता है और इसका एक बड़ा हिस्सा सूर्या की पत्नी होने के कारण होता है. ऐसा लगता है जैसे यह रोजमर्रा की बात है. मेरी शादी एक सुपरस्टार से हुई है. इसलिए, आज तक मुझे कभी-कभी इसका सामना करना पड़ता है. मैं इसे इंटरव्यू के दौरान भी होते हुए देखती हूं.'
मैं सुपरस्टार की वाइफ हूं
एक स्टार होने के बावजूद सुपरस्टार की पत्नी कहलाए जाने पर ज्योतिका ने उस भेदभाव को साफ करते हुए कहा, 'अगर मैं कहूं कि मैं सूर्या से शादी करके लकी महसूस करती हूं, तो लोग कहते हैं कि वह सच में एक अच्छा लड़का है. अगर वह कहता है कि वह एक अच्छी महिला से शादी करके लकी महसूस करता है, तो यह अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जैसे सूर्या इतना अच्छा लड़का है कि वह अपनी पत्नी के बारे में सोच रहा है. जब मटिरीअलिस्टिक थिंग्स की बात आती है तब भी आप कैजुअल सेक्सुअलिटी का अनुभव करते हैं. मैं एक कार खरीद सकती हूं लेकिन किसी और को बटन दबाना होगा और फीचर्स की जांच करनी होगी. यह अब डेली लाइफ का हिस्सा है. ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं जिनके बारें में बता सकती हूं.'
आइडेंटिटी क्राइसेस हो सकता है
ज्योतिका के मुताबिक, इससे अक्सर उनकी अपनी पहचान पर सवाल उठने लगते हैं. कभी-कभी, यह उस लेवल तक पहुंच जाता है जहां आपके सामने आइडेंटिटी क्राइसेस हो सकता है. एक महिला की अपनी पहचान की खोज भी उसे कई फैसला लेने और खुद चुनाव करने के लिए इंस्पायर्ड करती है. इसी तरह मैंने अपने करियर की राह चुनी.' बता दें, ज्योतिका और सूर्या की पहली मुलाकात 1999 की तमिल फिल्म, 'पूवेल्लम केत्तुप्पर' के सेट पर हुई थी. कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद, आखिरकार उन्होंने शादी कर ली, जिसके कारण उन्हें मुंबई से चेन्नई में शिफ्ट होना पड़ा.
'डब्बा कार्टेल' में आएंगी नजर
वहीं बात करें एक्ट्रेस अपकमिंग हिंदी प्रोजेक्ट 'डब्बा कार्टेल' की जो पांच सामान्य महिलाओं की कहानी बताती है, जो गलती से एक हाई-स्टेक ड्रग कार्टेल में शामिल हो जाती हैं. इसमें ज्योतिका एक बिजनेस टाइकून की हाउसमेकर की भूमिका निभा रही हैं, जिसने अपने परिवार पर ध्यान फोकस करने के लिए अपने हाई-प्रोफाइल करियर को रोक दिया है. नेटफ्लिक्स वीमेन सेंट्रिक सीरीज में शबाना आज़मी, शालिनी, निमिषा सजयन और अन्य कलाकार लीड रोल में हैं.