Jurassic World Rebirth Trailer : डीएनए की खोज में शुरू होगा जोरा बेनेट और डॉ. हेनरी लुमिस का सीक्रेट मिशन
फिल्म के ट्रेलर बेहद धमाकेदार है. इसमें दिख रहा है कि जंगल में हर तरफ खतरा मंडरा रहा है और फिल्म के किरदारों के पास डायनासोर के बचे हुए झुंड का डीएनए हासिल करने का आखिरी मौका है. इसमें जोनाथन बेली और महेरशला अली भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.;
आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ स्कारलेट जोहानसन स्टारर फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' (Jurassic World Rebirth) का पहला ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन से भरपूर प्रोमो में हॉलीवुड स्टार को ब्रिटिश हार्टथ्रोब जोनाथन बेली के साथ मिलकर कुछ डायनासोरों से लड़ने के लिए उनकी 'जेनेटिक मटेरियल' को सेफ करने की कोशिश करते हुए देखा गया है.
फिल्म के ट्रेलर बेहद धमाकेदार है. इसमें दिख रहा है कि जंगल में हर तरफ खतरा मंडरा रहा है और फिल्म के किरदारों के पास डायनासोर के बचे हुए झुंड का डीएनए हासिल करने का आखिरी मौका है. इसमें जोनाथन बेली और महेरशला अली भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. वहीं यह फिल्म 2 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सीक्रेट ऑपरेशन पर निकली टीम
हालांकि यह भारत में कब रिलीज होगी इसकी जानकारी नहीं है. ट्रेलर में देखा गया कि फिल्म की शुरुआत स्कारलेट जोहानसन के किरदार जोरा बेनेट से होती है, जो एक सीक्रेट ऑपरेशन करने में एक्सपर्ट है. उसी समय उसे एक बड़ा मिशन सौंपा जाता है, जिसमें उसे जिंदा डायनासोर का डीएनए ढूंढ़ने की जिम्मेदारी दी जाती है. उनके साथ इस खतरनाक मिशन में डॉक्टर हेनरी लुमिस (जोनाथन बेली), डंकन किनकैड और अन्य कलाकार शामिल है.
डीएनए में छुपा रहस्य
बता दें कि 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' में 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' के पांच साल बाद की घटना के बारें में है. जिसमें देखने को मिलेगा कि कैसे धरती डायनासोर के लिए सही नहीं है. अब बचे हुए डायनासोर केवल कुछ खास जगहों पर ही रह रहे हैं. कहानी का एक अहम पहलू यह है कि डायनासोर के डीएनए में एक ऐसा रहस्य छिपा है, जिससे इंसानों की जान बचाने वाली दवा बनाई जा सकती है. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. जिनका जमकर रिएक्शन आ रहा है. ट्रेलर कॉमेंट सेक्शन में एक फैन ने लिखा, 'यूनिवर्सल इस फ्रैंचाइज़ी के साथ पूरी तरह से फास्ट एंड फ्यूरियस जा रहा है, अंतरिक्ष में डायनासोर के लिए तैयारी करें दोस्तों.'