90s की ये हसीना है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस, 2 साल से नहीं की कोई फिल्म; लेकिन फिर भी है 7790 करोड़ का एंपायर

90 के दशक की एक मशहूर हसीना फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन उनकी कमाई और प्रॉपर्टी किसी से कम नहीं. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक़, एक्ट्रेस का कुल एंपायर 7,790 करोड़ रुपये का है. ये हसीना बॉलीवुड में आलिया-दीपिका से ज्यादा कमाती है.;

( Image Source:  Instagram- @iamjuhichawla )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 3 Oct 2025 10:25 AM IST

भारत की फिल्मों की दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो स्क्रीन पर कम दिखाई दें, लेकिन उनकी कमाई और बिजनेस ने उन्हें बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार्स में शामिल कर दिया है. 90 के दशक की यह हसीना, जो अपने खूबसूरत अंदाज़ और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, अब फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं. बावजूद इसके, वह शाहरुख खान के बाद दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. उनका करियर और इंवेस्टमेंट उन्हें आज 7790 करोड़ रुपये के एंपायर का मालकिन बना चुके हैं.

हालांकि उन्होंने पिछले 2 साल से कोई नई फिल्म नहीं की, फिर भी उनके बिज़नेस, ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो ने उनकी दौलत में कोई कमी नहीं आने दी. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस. 

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में नाम

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में इस बार बारें ही दिलचस्प बातें सामने आई हैं. शाहरुख खान इस लिस्ट के पहले नंबर पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये पहुंच गई है. वहीं जूही चावला और उनके परिवार की संपत्ति में पिछले साल की तुलना में 69% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जो अब 7,790 करोड़ रुपये हो गई है. इस बड़ी उछाल ने जूही को भारत की सबसे अमीर फीमेल एक्ट्रेस बना दिया है. दिलचस्प बात यह है कि जूही ने पिछले 2 सालों में कोई फिल्म नहीं की, लेकिन अपनी बिजनेस समझदारी से उन्होंने आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण जैसे नामों को पीछे छोड़ दिया.

कैसे कमाया इतना पैसा?

जूही चावला की दौलत का सबसे बड़ा राज उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में हिस्सेदारी है. वो अपने पति जय मेहता और सुपरस्टार दोस्त शाहरुख खान के साथ इस टीम की को-ओनर हैं. 2024 में KKR ने IPL का खिताब जीता, जिससे टीम की ब्रांड वैल्यू 1,915 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इस बढ़ोतरी की वजह से जूही की संपत्ति पिछली साल के 4,600 करोड़ से बढ़कर 7,790 करोड़ रुपये हो गई.

टॉप 10 सेल्फ-मेड वीमेन में जगह

जूही चावला ने अपनी दूरदर्शी सोच और बिजनेस समझदारी से एक बड़ी छलांग लगाई है. M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में वे सेल्फ-मेड महिलाओं की टॉप 10 लिस्ट में 6वें नंबर पर पहुंच गई हैं. उनका ये करिश्मा रियल एस्टेट, इंवेस्टमेंट और आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी सफल कंपनियों में सही वक्त पर किए गए निवेश का नतीजा है. 

बॉलीवुड से बिजनेस तक का सफर

जूही चावला ने 1986 में फिल्म सुल्तानत से अपने करियर की शुरुआत की थी. 90 के दशक और शुरुआती 2000 तक उन्होंने लगातार हिट फिल्में दीं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गई. हम हैं राही प्यार के, डर, इश्क और यस बॉस जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. 2010 के बाद जूही ने फिल्मों से दूरी बना ली और चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में ही नजर आईं. उनका आखिरी प्रोजेक्ट 2023 में नेटफ्लिक्स की फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान थी, जिसमें उन्होंने बाबिल खान के साथ काम किया था.

Similar News