एक्स-वाइफ Mahhi Vij के सपोर्ट में उतरे Jay Bhanushali, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
टीवी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं, जहां उनका नाम दोस्त नदीम नादज से जोड़ा गया. एक इमोशनल बर्थडे पोस्ट के बाद यह गलतफहमियां फैलीं. इस मामले में माही की करीबी दोस्त अंकिता लोखंडे ने खुलकर समर्थन किया और रिश्ते को सिर्फ दोस्ती और भरोसे का बताया. अब जय भानुशाली ने भी अंकिता की बातों से सहमति जताते हुए माही का साथ दिया है. तलाक के बावजूद जय और माही बच्चों की परवरिश को प्राथमिकता देते हुए एक-दूसरे का सम्मान बनाए हुए हैं.;
टीवी के मशहूर एक्टर और होस्ट जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की एक्स-वाइफ माही विज इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ अफवाहों के कारण चर्चा में हैं. लोगों ने माही का नाम नदीम नादज (जिन्हें नदीम भी कहा जाता है) के साथ जोड़ दिया था, और ये बातें काफी तेजी से फैल गईं. लेकिन अब जय भानुशाली ने खुद इस मामले में चुप्पी तोड़ी है और अपनी एक्स-वाइफ माही का पूरा साथ दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उन लोगों को साफ-साफ जवाब दिया है जो बेवजह माही पर उंगली उठा रहे थे.
ये सब तब शुरू हुआ जब माही विज ने अपने बहुत करीबी दोस्त नदीम के बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने नदीम को अपना 'सबसे अच्छा दोस्त','सुरक्षित जगह', 'दिल', 'घर' और 'परिवार' जैसा बताया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि नदीम हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं और उनका साथ बहुत खास है. इसके अलावा माही और जय की बेटी तारा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नदीम को बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 'अब्बा' लिखकर संबोधित किया. इन बातों को देखकर कुछ लोगों ने जल्दबाजी में ये अफवाह फैला दी कि माही और नदीम के बीच रोमांटिक रिश्ता है.
अंकिता लोखंडे ने दिया करारा जवाब
माही विज की अच्छी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इन अफवाहों पर सबसे पहले आवाज उठाई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा मैसेज लिखा और साफ कहा कि ये बातें उन्हें बहुत परेशान कर रही हैं. अंकिता ने बताया कि वो माही, जय और नदीम को सालों से अच्छी तरह जानती है. उनके मुताबिक, नदीम, माही और जय दोनों के लिए पिता जैसे हैं. वो तारा के लिए भी पिता समान हैं. नदीम हमेशा मुश्किल वक्त में सबके साथ खड़े रहते हैं. वो भगवान के भेजे हुए फरिश्ते जैसे हैं. कुछ रिश्ते सिर्फ दोस्ती, सम्मान और भरोसे पर बनते हैं, उनमें प्यार-मोहब्बत का मतलब निकालना गलत है. अंकिता ने लोगों से अपील की कि बिना पूरी बात समझे किसी के निजी रिश्तों पर टिप्पणी न करें. उन्होंने माही और जय दोनों को सपोर्ट करते हुए कहा कि दोनों अच्छे माता-पिता हैं और साथ मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं.
जय भानुशाली ने भी समर्थन किया
अंकिता की पोस्ट देखने के बाद जय भानुशाली ने भी उस स्टोरी को अपने अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'धन्यवाद अंकिता मैं आपकी कही हुई हर बात से सहमत हूं.' इससे साफ हो गया कि जय भी इन अफवाहों से परेशान थे और उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी माही का साथ देते हुए लोगों को सही बात बताई.
जय और माही की शादी की कहानी
जय भानुशाली और माही विज ने 14 साल पहले लव मैरिज की थी. दोनों की एक बेटी है तारा. इसके अलावा उन्होंने दो अन्य बच्चों राजवीर और खुशी (जिन्हें वो गोद ले चुके थे) की परवरिश भी साथ मिलकर की है. अभी भी दोनों बच्चे उनकी जिम्मेदारी में हैं. हाल ही में (जनवरी 2026 की शुरुआत में) दोनों ने अलग होने का ऐलान किया था. लेकिन उन्होंने साफ कहा कि बच्चे हमारी प्राथमिकता हैं और हम अच्छे दोस्तों और अच्छे को-पेरेंट्स (साथ मिलकर बच्चों की परवरिश करने वाले) के रूप में रहेंगे.