FWICE की चेतावनी के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के साथ मंच शेयर करने से पीछे हटे Javed Ali, कहा- अपने देश का सम्मान रखूंगा

जावेद अली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दुबई ओपेरा में होने वाले अपने कॉन्सर्ट से पूरी तरह हटने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा, 'आपके मैसेज और इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए मैंने इस इवेंट से हटने का फैसला लिया है.;

( Image Source:  Instagram : javedali4u )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 9 Aug 2025 1:33 PM IST

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) की सख्त चेतावनी के बाद फेमस सिंगर जावेद अली ने दुबई ओपेरा में होने वाले अपने अपकमिंग इवेंट्स से नाम वापस ले लिया है. यह इवेंट 31 अगस्त को होना था. FWICE को इस बात की चिंता थी कि इस कॉन्सर्ट में उनकी भागीदारी, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने की सरकारी सलाह और यूनियन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन मानी जा सकती है. संस्था ने जावेद अली को भेजे अपने पत्र में बताया कि इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी संगीतकार उस्ताद गुलाम अली और आमिर गुलाम अली भी हिस्सा लेने वाले हैं.

FWICE ने उन्हें याद दिलाया कि संस्था ऐसे जॉइंट प्रोग्राम्स पर रोक लगाने के पक्ष में है और उनसे इसमें शामिल न होने का आग्रह किया. जावेद अली ने महासंघ को लिखे अपने जवाब में FWICE की भावनाओं और चिंताओं का सम्मान किया, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले में एक गलतफ़हमी हुई है. उन्होंने लिखा, 'मैं महासंघ द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं और चिंताओं का सम्मान करता हूँ। लेकिन मेरा मानना है कि इस कार्यक्रम की प्रकृति को लेकर एक गलत धारणा बन गई है.'

हमारे बीच इस तरह का संबंध नहीं 

उन्होंने विस्तार से समझाया कि उनकी प्रेजेंटेशन किसी भी तरह की जॉइंट प्रेजेंटेशन नहीं है. उनके अनुसार, 'मैं न तो उस्ताद गुलाम अली साहब के साथ और न ही किसी अन्य पाकिस्तानी कलाकार के साथ गा रहा हूं. यह कोई डुएट या मंच शेयर करने वाला इवेंट नहीं है. यह एक टिकट-बेस्ड ग़ज़ल और सूफ़ी म्यूजिक का इवेंट है, जिसमें अलग-अलग देशों के कलाकार शामिल होंगे, लेकिन सभी अपनी-अपनी अलग प्रेसेंटेशन्स देंगे. हमारे बीच कोई कलात्मक या व्यावसायिक संबंध नहीं है.'

मैं हमेशा अपने देश का सम्मान करूंगा 

जावेद अली ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दुबई ओपेरा में होने वाले अपने कॉन्सर्ट से पूरी तरह हटने का फैसला कर लिया. उन्होंने कहा, 'आपके मैसेज और इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए मैंने इस इवेंट से हटने का फैसला लिया है. लेकिन मेरा मानना है कि अगर इवेंट के फॉर्मेट और सही जानकारी पहले से साफ होती, तो मेरे इरादों को लेकर कोई गलतफहमी नहीं होती. एक कलाकार और गर्वित भारतीय होने के नाते, मैंने हमेशा राष्ट्रीय मूल्यों का सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा. उम्मीद है कि मेरा यह स्पष्टीकरण आपकी चिंताओं को दूर करेगा.' जावेद अली ने अपने करियर में कई हिट गाने गाए हैं, जिनमें 'जश्न-ए-बहारा' (जोधा अकबर), 'अरजियां' (दिल्ली 6), 'कुन फया कुन' (रॉकस्टार), 'तुम तक' (रांझणा), 'लब पार आए' (बंदिश बैंडिट्स), 'श्रीवल्ली' (पुष्पा: द राइज) और 'पीलिंग्स' (पुष्पा 2: द रूल) शामिल हैं. 

कार्तिक आर्यन को मिलेगी चेतावनी 

यह पहली बार नहीं है जब FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने किसी कलाकार को इस तरह चेतावनी दी हो. इससे पहले एक्टर कार्तिक आर्यन को भी अमेरिका में इंडिपेंडेंस डे के एक कार्यक्रम में शामिल होने पर चेतावनी मिली थी. FWICE का कहना था कि 15 अगस्त 2025 को ह्यूस्टन में होने वाला 'आज़ादी उत्सव भारतीय स्वतंत्रता दिवस' एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट आगाज़ रेस्टोरेंट एंड कैटरिंग द्वारा ऑर्गनाइज किया जा रहा था. यही रेस्टोरेंट 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम भी आयोजित करने वाला था.

बैकग्राउंड की पूरी जानकारी नहीं होगी 

FWICE ने अपने पत्र में लिखा था, 'शायद आपको ऑर्गनाइजरों की बैकग्राउंड की पूरी जानकारी नहीं रही होगी. अगर ऐसा है तो हम आपसे तुरंत इस इवेंट से दूरी बनाने का अनुरोध करते हैं. लेकिन अगर आपको यह पहले से पता था, तो यह मामला और गंभीर हो जाता है.' बाद में, कार्तिक आर्यन की टीम ने सफाई दी, 'कार्तिक का इस कार्यक्रम से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने इसमें शामिल होने की कोई घोषणा नहीं की थी. हमने ऑर्गनाइजरों से उनके नाम और तस्वीर को सभी प्रमोशनल कंटेंट से हटाने के लिए कहा है.' 

Similar News