Begin typing your search...

जांघ पर ब्लेड तो, तवे से जलाया गया गाल! Govinda की पत्नी Sunita Ahuja का ऐसा था दर्दनाक बचपन

ज़्यादातर सब्जेक्ट्स में सुनीता की दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन उन्होंने माना कि उन्हें मैथ्स अच्छा लगता था. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'नम्बर्स से मेरा प्यार हमेशा पैसों के लिए मेरे प्यार से जुड़ा था.'

जांघ पर ब्लेड तो, तवे से जलाया गया गाल! Govinda की पत्नी Sunita Ahuja का ऐसा था दर्दनाक बचपन
X
( Image Source:  Instagram : officialsunitaahuja )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Aug 2025 7:57 AM IST

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने साफ-सपाट और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. वह जो भी महसूस करती हैं, बिना झिझक कह देती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपने बचपन, पारिवारिक संघर्ष और निजी ज़िंदगी के कई अनसुने और भावुक पहलुओं को सबके सामने रखा.

सुनीता ने बताया कि उनका बचपन एक बहुत सख्त मां की निगरानी में बीता. वह पढ़ाई में अच्छी नहीं थीं, लेकिन मां की सख्ती के चलते उन्हें कई बार कठोर सज़ाएं सहनी पड़ीं. एक घटना का जिक्र करते हुए सुनीता ने बताया कि जब वह आठवीं कक्षा में थीं, तो वह पढ़ाई में फेल हो गई थी. लेकिन डर के मारे उन्होंने मां से झूठ बोल दिया कि वह पास हो गई हैं. उस समय वह गोविंदा को डेट कर रही थी.

मां ने चेहरे पर रख दिया था गर्म तवा

जब उनकी मां को सच्चाई का पता चला, तो उन्होंने गुस्से में एक तवा गरम किया और सुनीता के गाल पर दबा दिया. यह एक ऐसा पल था जिसे सुनीता आज भी नहीं भूल पाईं. उन्होंने कहा, 'मेरी मां बहुत स्ट्रिक्ट थी. पढ़ाई में मन नहीं लगता था, किताब खोलते ही नींद आ जाती थी.' सुनीता का स्वभाव शुरू से ही थोड़ा बोल्ड और रिबेल था. पढ़ाई से नफ़रत होने के कारण उन्होंने अपनी बड़ी बहन के साथ भी एक कड़वा अनुभव शेयर किया. बहन ने जबरदस्ती पढ़ाई कराने की कोशिश की, तो गुस्से में आकर सुनीता ने ब्लेड उठाकर बहन की जांघ पर मार दिया. हालांकि आज वो उस बात को मज़ाक में याद करती हैं, लेकिन यह उनके गुस्से और उस समय की मानसिक स्थिति को दर्शाता है.

सब्जेक्ट में मैथ्स था पसंद

हालांकि ज़्यादातर सब्जेक्ट्स में सुनीता की दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन उन्होंने माना कि उन्हें मैथ्स अच्छा लगता था. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'नम्बर्स से मेरा प्यार हमेशा पैसों के लिए मेरे प्यार से जुड़ा था.' सुनीता और गोविंदा की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जब वे एक-दूसरे को पसंद करने लगे, तो उनके परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे खासकर सुनीता के पिता ने इस रिश्ते को मंज़ूरी नहीं दी. इसलिए उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में चुपचाप गोविंदा से शादी कर ली, यह शादी एक साल तक सब से छिपी रही. फिर जब उनकी बेटी टीना का जन्म हुआ, तब उन्होंने दुनिया को अपने रिश्ते के बारे में बताया.

कम उम्र में दिया टीना को जन्म

एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, 'जब मेरी शादी हुई, तो मैं बहुत छोटी थी सिर्फ 18 साल की और 19 की उम्र में माँ बन गई. मैं खुद भी उस समय बच्ची ही थी.' उनकी बेटी टीना ने बताया कि माँ पाली हिल जैसे पॉश इलाके की अमीर परिवार से थी. उन्हें एक रॉयल और कम्फर्ट ज़िंदगी की आदत थी. वहीं गोविंदा उस वक्त विरार में रहते थे और आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे थे। इस वजह से शादी के बाद सुनीता की ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई.

bollywood
अगला लेख