Begin typing your search...

Shamita Shetty के लिए दूल्हा ढूंढ रही है Shilpa Shetty! हर लड़के को पूछती है एक ही बात- आपकी शादी हो गई है...

शिल्पा आगे मजाक में कहती हैं कि उन्हें लोग बहुत जल्दी इम्प्रेस कर देते हैं, इसलिए वह इस तरह की बातें बेझिझक कर डालती हैं. इस पर कपिल शर्मा भी अपनी हाजिरजवाबी दिखाते हुए हुमा कुरैशी से उनके डेटिंग ऐप वाले कोलैबरेशन पर मजाक करते हैं और शमिता को भी उसे आजमाने की सलाह देते हैं.

Shamita Shetty के लिए दूल्हा ढूंढ रही है Shilpa Shetty! हर लड़के को पूछती है एक ही बात- आपकी शादी हो गई है...
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 9 Aug 2025 8:41 AM

नेटफ्लिक्स का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 इस हफ्ते रक्षाबंधन के खास मौके पर एक बेहद मनोरंजक और भावनाओं से भरा एपिसोड लेकर आ रहा है. इस एपिसोड में मेहमान बनकर आएंगे दो मशहूर भाई-बहन की जोड़ियां बॉलीवुड की ग्लैमरस बहनें शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी, और टैलेंटेड भाई-बहन हुमा कुरैशी और साकिब सलीम.

शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इसमें शिल्पा शेट्टी अपनी छोटी बहन शमिता के लिए दूल्हा ढूंढने की जिम्मेदारी उठाती नजर आती हैं और वह भी नेटफ्लिक्स जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर! मजाकिया अंदाज में शिल्पा कहती हैं, 'मैं तो बेशर्म भी हूं, मैं तो सामने से किसी से भी पूछ लेती हूं तुम्हारी शादी हो गई है? फिर वह हंसते हुए आगे कहती हैं, 'लड़का सोचता होगा कि अरे, तुम्हारी तो शादी हो चुकी है, अब मुझसे ये क्यों पूछ रही हो? तब मैं कहती हूं नहीं नहीं, ये सवाल मेरे लिए नहीं है, मेरी छोटी बहन के लिए है! शिल्पा का ये अंदाज देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं.

रक्षाबंधन स्पेशल है मैट्रिमोनी?

शिल्पा आगे मजाक में कहती हैं कि उन्हें लोग बहुत जल्दी इम्प्रेस कर देते हैं, इसलिए वह इस तरह की बातें बेझिझक कर डालती हैं. इस पर कपिल शर्मा भी अपनी हाजिरजवाबी दिखाते हुए हुमा कुरैशी से उनके डेटिंग ऐप वाले कोलैबरेशन पर मजाक करते हैं और शमिता को भी उसे आजमाने की सलाह देते हैं. लेकिन एपिसोड में सबसे मजेदार मोड़ तब आता है, जब शो की एक फैन प्राची स्टेज पर आती है और साकिब सलीम को शायरी के जरिए प्रपोज कर देती है. प्राची यह भी बताती है कि उनका एक छोटा भाई है. यह सुनते ही शिल्पा की आंखों में शरारत आ जाती है और वह तुरंत पूछ बैठती हैं, 'वो कितने साल का है?” इस पर साकिब मजाक में कह देते हैं, 'ये रक्षा बंधन स्पेशल है या मैट्रिमोनी स्पेशल?.'

सिर्फ बॉयफ्रेंड के राज छुपाती है

प्रोमो की शुरुआत में भी मस्ती का दौर चलता है. शिल्पा शेट्टी कपिल शर्मा के वजन कम होने पर चुटकी लेती हैं, तो कपिल तुरंत जवाब देते हैं कि शायद उन्होंने ये टिप्स शिल्पा से ही लिए हैं. कपिल मजाक में यह भी कहते हैं कि शिल्पा की उम्र हर साल कम होती जा रही है. जब कपिल पूछते हैं कि क्या शमिता अपनी हर बात शिल्पा से शेयर करती हैं, तो शिल्पा बिना देर किए कहती हैं कि शमिता सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड के राज छुपाती हैं. यह धमाकेदार एपिसोड 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. कपिल शर्मा के साथ इसमें सुनील ग्रोवर, किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेरेंगे. इस सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हुई है, जो अर्चना पूरन सिंह के साथ शो के स्थायी मेहमान के रूप में नजर आएंगे.

bollywood
अगला लेख