Kangana Ranaut से सुलह कर के खुश नहीं हैं Javed Akhatar!, अब दूसरी मुसीबत के इंतजार में हैं गीतकार
हाल ही में कंगना रनौत और जावेद अख्तर की पांच साल की लंबी कानूनी लड़ाई खत्म हो गई है. अब गीतकार ने अपने एक नए इंटरव्यू में हुई इस सुलह पर बात की. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस ने उन्हें कमिटमेंट दी है कि वह ऐसी चीजें दोबारा नहीं दोहराएंगी साथ ही उन्होंने इस कानूनी लड़ाई में हुई सभी असुविधा के लिए माफी मांगी है.;
हाल ही में बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपनी कानूनी लड़ाई को खत्म करते हुए समझौता कर लिया है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर दी है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज जावेद जी और मैंने समझौते के जरिए से हमारे कानूनी मामले (मानहानि मामले) को सुलझा लिया है. इस समझौते में जावेद जी बहुत काइंड रहे हैं, वह 'मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखने के लिए भी सहमत हुए.' वहीं अब जावेद ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में अपनी इस सुलह पर बात की.
उन्होंने कहा, 'हां, मेरे और कंगना के बीच मामले सुलझ गए है. उन्होंने अपने शब्द और आरोप वापस ले लिया है.' अपने हाजिर जवाबी के लिए भी जाने जाते जावेद ने आगे कहा, 'कंगना ने कमिटमेंट की है कि वह ऐसी चीजें दोबारा नहीं दोहराएंगी. उन्होंने इस कानूनी लड़ाई में हुई सभी असुविधा के लिए माफी मांगी है. साथ ही अपना केस वापस ले लिया था.' हालांकि जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उन्हें खुशी महसूस हो रही है, तो जावेद अख्तर ने कहा, 'नहीं, अब देखता हूं... कोई दूसरी परेशानी मोल लूंगा.'
2020 में शुरू हुई थी लड़ाई
बता दें कि दोनों के बीच कानूनी जंग की शुरुआत 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना द्वारा एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू से हुई थी. अन्य बयानों के बीच, कंगना ने दावा किया था कि अख्तर ने उन्हें को-एक्टर ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था. जिन्होंने 2016 में उनके कथित संबंधों पर एक बयान पर सार्वजनिक विवाद के बाद माफी मांगने के लिए मुकदमा दायर किया था.
17 मार्च को ओटीटी पर आएगी 'इमरजेंसी'
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल की शुरुआत में कंगना की मचअवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. भारत की पूर्व दिवगंत महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाई इमरजेंसी पर आधारित इस फिल्म में कंगना के अलावा, अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और अन्य दिग्गज कलाकार नजर आएं. हालांकि अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. जो 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.