Begin typing your search...

फ्लॉप डेब्यू, Salman Khan का ठुकराया ऑफर, Aashiqui 2 से मिला स्टारडम, Stree 2 से बनी सुपरस्टार

पिछले साल दिए एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया था कि फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने बावजूद कोई उनके साथ काम करने को तैयार नहीं होता था. लेकिन फिर मोहित सूरी ने उनके साथ फिल्म करने का रिस्क लिया. जबकि उन्हें पता था कि श्रद्धा की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

फ्लॉप डेब्यू, Salman Khan का ठुकराया ऑफर, Aashiqui 2 से मिला स्टारडम, Stree 2 से बनी सुपरस्टार
X
( Image Source:  Instagram : shraddhakapoor )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 March 2025 7:21 AM IST

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में की और जल्दी ही बॉलीवुड में सबसे बड़ी फीमेल स्टार बन गई. उन्होंने साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्म 'स्त्री 2' दी. जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. श्रद्धा जिन्होंने अपने करियर में बड़ी फिल्में की जैसे 'आशिकी 2', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'एक विलेन', 'साहो', और 'स्त्री' शामिल है.

अपनी सुंदरता, एक्टिंग स्किल और अलग-अलग भूमिकाओं में काम करने के लिए जानी जाती श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था. वह दिग्गज स्टार शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे की बेटी हैं. एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस एक अच्छी सिंगर हैं. हालांकि उनकी 'आशिकी 2' भले ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित रही. लेकिन उनका करियर फ्लॉप डेब्यू से शुरू हुआ था. साल 2010 में श्रद्धा ने 'तीन पत्ती' से डेब्यू किया जिसमें उन्होंने एक कॉलेज स्टूडेंट का रोल निभाया था.

सलमान के साथ नहीं किया काम

हालांकि श्रद्धा अपना करियर साल 2006 में भी शुरू कर सकती थी जब उन्हें सलमान खान के साथ लकी नो टाइम फॉर लव ऑफर हुई थी. जब वह महज 19 साल की थी. इस फिल्म के लिए सलमान किसी नए चेहरे को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन श्रद्धा द्वारा ठुकराए जाने ऑफर के बाद यह फिल्म स्नेहा उलाल की झोली में चली गई जिन्हें उस दौर में ऐश्वर्या राय का हमशक्ल कहा जाता था.

मोहित सूरी ने दिखाया विश्वास

पिछले साल दिए एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया था कि फ़िल्मी बैकग्राउंड से होने बावजूद कोई उनके साथ काम करने को तैयार नहीं होता था. लेकिन फिर मोहित सूरी ने उनके साथ फिल्म करने का रिस्क लिया. जबकि उन्हें पता था कि श्रद्धा की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. बावजूद इसके मोहित सूरी ने उनपर विश्वास दिखाते हुए आदित्य रॉय कपूर के ऑपोजिट श्रद्धा को कास्ट 'आशिकी 2' में कास्ट किया. इस फिल्म से श्रद्धा रातों-रात स्टार बन गई. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 'हैदर', 'बागी', ​​'स्त्री', 'छिछोरे' और 'तू झूठी मैं मक्कार' समेत सफल फिल्मों में काम किया.

News18, DNA और पब्लिक्ली अवेलेबल डाटा के अनुसार, श्रद्धा कपूर की नेट वॉर्थ 123 करोड़ रुपये है. एक्टिंग के अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रमोशनल पोस्ट और अलग-अलग बिज़नेस वेंचर्स से मोटी कमाई करती हैं. वहीं बात करें एक्ट्रेस के रिलेशनशिप के तो, हाल ही में उन्हें तू झूठी मैं मक्कार के राइटर राहुल मोदी के साथ एक शादी में स्पॉट किया गया था. राहुल जिन्हें 'प्यार का पंचनामा' जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है. श्रद्धा कई बार अपने इंटरव्यू में हिंट दे चुकी हैं कि वह रिलेशनशिप में हैं लेकिन उन्होंने कभी राहुल मोदी का नाम अपनी जुबां पर नहीं लिया.

shraddha kapoorbollywoodStree 2
अगला लेख