Janhvi Kapoor का वायरल फैन मोमेंट, एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस का दिखा दिल जीतने वाला मासूम पल
जहान्वी की नज़र जैसे ही उस बच्ची पर पड़ी, उन्होंने एक पल की भी देरी नहीं की. वह भीड़ और कैमरों की परवाह किए बिना सीधे उस बच्ची के पास पहुंचीं.;
जहान्वी कपूर, जिन्हें अक्सर उनकी सादगी और ग्लैमरस अंदाज़ के परफेक्ट मेल के लिए सराहा जाता है, इस बार 78वें कांन्स फेस्टिवल में न केवल अपने शानदार लुक्स बल्कि भावनात्मक गहराई वाले ट्रिब्यूट के कारण भी सुर्ख़ियों में रहीं. डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिज़ाइन किया गया उनका रेड कारपेट लुक निस्संदेह चर्चा का केंद्र बना.
जहान्वी ने जो आउटफिट पहना, वह एक कस्टम मेड स्कर्ट और कोर्सेट सेट था, जिसे खासतौर पर बनारस में असली टिशू फैब्रिक से बुना गया था. यह कपड़ा न केवल भारत की पारंपरिक विरासत को दर्शाता है, बल्कि इसमें रॉयल्टी और गरिमा की एक झलक भी शामिल है. उनका यह लुक, सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, यह एक ट्रिब्यूट था दिवंगत स्टार और उनकी माँ श्रीदेवी को, जो खुद कांस के रेड कार्पेट की सितारों में से एक थीं.
नन्हीं मिश्री से मिली जहान्वी
कांस की चकाचौंध के बाद अब जहान्वी का मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो वायरल हुआ है, जहाँ कुछ ऐसा मैजिक देखने को मिला जो ना किसी डिज़ाइनर आउटफिट का था, ना कैमरों की फ्लैश लाइट्स का, बल्कि इमोशन्स और इंसानियत का था. जैसे ही वह एयरपोर्ट पर बाहर निकलीं, एक छोटी सी बच्ची मिश्री अपनी प्यारी आंखों में ढेर सारा प्यार और एक्साइटमेंट के साथ, जहान्वी से मिलने के लिए खड़ी थी. नन्हीं मिश्री ने खुद अपने छोटे हाथों से एक कार्ड बनाया था, जो उसने अपने चहेते स्टार के लिए बड़े जतन से संभाल कर रखा था. जहान्वी की नज़र जैसे ही उस बच्ची पर पड़ी, उन्होंने एक पल की भी देरी नहीं की. वह भीड़ और कैमरों की परवाह किए बिना सीधे उस बच्ची के पास पहुंचीं. मिश्री ने जैसे ही वह कार्ड उन्हें दिया, जहान्वी ने न सिर्फ उसे स्वीकार किया बल्कि कह दिया वो जादुई लाइन– 'तुम्हारी आंखें वाकई बहुत सुंदर हैं.'बस! इतना कहना था कि मिश्री की आंखों में सितारे चमक उठे.
ये भी पढ़ें :Athiya Shetty ने कहा बॉलीवुड को अलविदा,Suniel Shetty बोले – उसका फैसला काबिल-ए-तारीफ है
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह पल
इस प्यारे फैन मोमेंट का वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया पर झंडे गाड़ दिए. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फैंस ने जहान्वी की तारीफों के पुल बांध दिए. एक यूज़र ने लिखा, 'स्टार वही, जो दिल से अपने फैंस से मिले.' दूसरे ने कहा, 'अब तक का सबसे प्यारा फैन मोमेंट देखा. जहान्वी ने दिल जीत लिया!.' हजारों फैंस ने रेड हार्ट और स्माइलिंग इमोजीज़ के साथ इस वीडियो को शेयर किया. जहां एक ओर कांस में उनका रॉयल लुक फैशन की दुनिया में ट्रेंड कर रहा था, वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर उनका यह फैंस मोमेंट भरा अंदाज़ सोशल मीडिया पर दिलों में जगह बना रहा है.