Jacqueline Fernandez की मां का निधन, काफी समय से अस्पताल में थी भर्ती

जैकलीन फर्नांडीज की मां का निधन, काफी समय थी अस्पताल में भर्ती;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 April 2025 11:48 AM IST

जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज कुछ दिनों पहले मुंबई के अस्पताल में भर्ती थीं. 6 अप्रैल को उनका निधन हो गया है इस बात की पुष्टि इंस्टाबॉलीवुड पैपराज़ी ने की है. बुधवार को एक्ट्रेस  को अपनी मां के पास रहने के लिए लीलावती अस्पताल पहुंचते देखा गया. उनकी मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जैकलीन को अस्पताल के एंट्रेंस गेट  पर पैपराज़ी ने परिसर के बाहर देखा.

एक्ट्रेस ने अपना चेहरा काले मास्क से ढका हुआ था वह कार से उतरीं और अस्पताल के अंदर भागती हुई नज़र आईं. एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि उन्हें पिछले हफ्ते आईपीएल इवेंट में परफॉरमेंस देनी थी, लेकिन अपनी मां के पास रहने के लिए उन्होंने इवेंट छोड़ दिया था.

मिलने पहुंचे थे सलमान खान 

उन्हें 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल मैच में भाग लेना था. इससे पहले जैकलीन के 'किक' को-एक्टर सलमान खान को भी अस्पताल में देखा गया, जहां उन्होंने जैकलीन की मां से मुलाकात की और उन्हें अपना सपोर्ट दिया.

'फ़तेह' में आईं नजर 

जैकलीन ने 2009 में रितेश देशमुख के साथ फिल्म अलादीन से फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी. तब से उन्होंने 'हाउसफुल' 2, 'मर्डर' 2, 'किक', 'ब्रदर्स', 'डिशूम' और 'जुड़वा' 2 जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. उनकी हालिया रिलीज़ 'फ़तेह' थी, जिसमें वह सोनू सूद के साथ नजर आईं. यह एक्शन एंटरटेनर, जिसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है, सोनू के निर्देशन में भी पहली फिल्म थी. 

Similar News