Jaat Teaser : हैंडपंप को छोड़ सीलिंग फैन से की Sunny Deol ने दुश्मनों की धुलाई, एक्शन से भरपूर फिल्म का टीजर
सनी देओल स्टारर फिल्म जाट का टीजर जारी कर दिया गया है. जिसमें उनके साथ पहली बार रणदीप हुडा स्क्रीन शेयर करेंगे. पॉवरफुल एक्शन सींस से भरपूर टीजर में सनी अपने फॉर्म में वापस आ गए हैं.;
सनी देओल ने अनिल शर्मा की 2023 की हिट फिल्म 'गदर' 2 के साथ अपनी जबरदस्त वापसी की. अब, सुपरस्टार की अगली फिल्म 'जाट' का टीज़र जारी किया गया है. तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी की निर्देशित यह फिल्म एक हाई ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर फिल्म है.
पूरा टीज़र सनी पर फोकस्ड है, जो जाट लीड रोल में नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को ऑफिशियल रिलीज से पहले 'जाट' का टीज़र सुकुमार की अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' से पहले 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में पेड प्रीमियर के साथ जारी किया गया था.
हैंडपंप की जगह हथियार बना पंखा
जाट का टीज़र एक मिनट और 30 सेकंड लंबा वीडियो है और पॉवरफुल एक्शन सींस से भरपूर है. वीडियो की शुरुआत सनी के लीड करैक्टर से होती है. टीजर की शुरुआत में उनके हाथ-पैर जंजीरों में बंधे हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि सनी देओल फॉर्म में वापस आ गए हैं और उन्होंने दुश्मनों को मारने के लिए हैंडपंप की जगह एक बड़ा सा पंखा पकड़ लिया है. वहीं खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे रणदीप हुडा और सनी आपस में टकराएंगे.
2025 में रिलीज होगी फिल्म
मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री जॉइंट प्रोड्यूस्ड 'जाट' अप्रैल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज डेट की अनाउसमेंट बाद में की जाएगी. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुडा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का म्यूजिक थमन ने कंपोज़ किया है. लॉन्च के दौरान पैन इंडिया फिल्म को ग्लोबल लेवल पर 12,500 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा.
सनी का नेक्स्ट प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल के पास 2025 तक कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं. वह राजकुमार संतोषी की निर्देशित एपिक ड्रामा 'लाहौर 1947' में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाने को तैयार हैं. इसके अलावा, वह आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर 2 में दिखाई देंगे.