Oscars 2026 की शॉर्टलिस्ट में ईशान–जाह्नवी की ‘Homebound’, करण जौहर बोले– शब्द नहीं मिल रहे
नीरज घायवान निर्देशित फिल्म Homebound ने ऑस्कर 2026 की Best International Feature Film कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में जगह बना ली है. ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म को पहले कान्स और टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सराहना मिल चुकी है. निर्माता करण जौहर ने इसे धर्मा की सबसे गर्व की फिल्मों में बताया. अब सबकी नजरें 22 जनवरी को होने वाले फाइनल नॉमिनेशन पर टिकी हैं.;
भारतीय सिनेमा के लिए एक और ऐतिहासिक क्षण सामने आया है. नीरज घायवान की फिल्म Homebound ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ी छलांग लगाते हुए 2026 के ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में जगह बना ली है. यह उपलब्धि न सिर्फ फिल्म की टीम के लिए, बल्कि उन कहानियों के लिए भी जीत है, जो जमीनी सच्चाइयों और मानवीय भावनाओं को ईमानदारी से पर्दे पर उतारती हैं.
ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर अभिनीत यह फिल्म अब दुनिया की 15 सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल फीचर फिल्मों में शामिल हो चुकी है. जैसे ही यह खबर सामने आई, बॉलीवुड से लेकर ग्लोबल सिनेमा तक उत्साह की लहर दौड़ गई और सबसे भावुक प्रतिक्रिया आई फिल्म के निर्माता करण जौहर की.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
ऑस्कर 2026 की शॉर्टलिस्ट में ‘Homebound’
अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने 98वें अकादमी अवॉर्ड्स के लिए 12 कैटेगरीज की शॉर्टलिस्ट जारी की है. Best International Feature Film कैटेगरी में 15 फिल्मों को चुना गया है, जिनमें भारत से Homebound ने जगह बनाई है. अब इन 15 में से 5 फिल्मों को फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा.
दुनिया भर की फिल्मों से कड़ा मुकाबला
Homebound का मुकाबला अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया, स्पेन और फिलिस्तीन समेत कई देशों की चर्चित फिल्मों से है. यह लिस्ट बताती है कि फिल्म को सिर्फ भारतीय नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर सराहा जा रहा है.
करण जौहर की भावुक प्रतिक्रिया
फिल्म के शॉर्टलिस्ट में आने के बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने माना कि वह अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे. करण ने Homebound को धर्मा प्रोडक्शंस की सबसे गर्व करने वाली फिल्मों में से एक बताया और नीरज घायवान का आभार जताया कि उन्होंने “कान्स से लेकर ऑस्कर तक” का यह यादगार सफर तय कराया.
कान्स से ऑस्कर तक का सफर
Homebound का वर्ल्ड प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां से इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलनी शुरू हुई. इसके बाद फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया. हर मंच पर फिल्म को संवेदनशील कहानी और दमदार अभिनय के लिए सराहना मिली.
कहानी जो दोस्ती और सपनों को छूती है
फिल्म की कहानी दो बचपन के दोस्तों शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका सपना पुलिस फोर्स जॉइन करने का है. जाह्नवी कपूर का किरदार इस कहानी में भावनात्मक गहराई जोड़ता है. यह फिल्म युवा भारत के सपनों, दबावों और संघर्षों को बेहद सादगी से सामने रखती है.
मजबूत टीम और अंतरराष्ट्रीय सहयोग
Homebound का निर्माण करण जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमन मिश्रा ने किया है. इसके साथ ही मार्टिन स्कॉर्सेज़ और प्रवीण खैरनार जैसे नामों का जुड़ना फिल्म को वैश्विक स्तर पर और मजबूती देता है. यह सहयोग भारतीय सिनेमा के बदलते कद का संकेत माना जा रहा है.
अब नजरें फाइनल नॉमिनेशन पर
ऑस्कर 2026 के लिए फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी 2026 को होगी, जबकि अवॉर्ड सेरेमनी 15 मार्च को आयोजित की जाएगी, जिसकी मेजबानी कॉनन ओ’ब्रायन करेंगे. Homebound का शॉर्टलिस्ट तक पहुंचना ही बड़ी उपलब्धि है, लेकिन अब उम्मीदें हैं कि यह फिल्म भारत को ऑस्कर के मंच पर एक कदम और आगे ले जाएगी.