Begin typing your search...

Ranveer Singh की Dhurandhar ब्लॉकबस्टर मोड में, वर्ल्डवाइड 600 करोड़ क्रॉस, 'पद्मावत' को पीछे छोड़ा

'धुरंधर' वो कमाल कर दिखा रही है जो हिंदी फिल्मों में बहुत कम देखने को मिलता है. रिलीज के पहले हफ्ते में शानदार ओपनिंग लेने के बाद भी इसकी कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही बल्कि लगातार बढ़ती जा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह पीरियड स्पाई थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह छाई हुई है. 11वें दिन तक के आंकड़े बता रहे हैं कि भारत ही नहीं, विदेशों में भी दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। आमतौर पर वीकेंड के बाद फिल्मों की रफ्तार कम हो जाती है, लेकिन 'धुरंधर' ने सोमवार को भी जोरदार कमाई की और शाम-रात के शो हाउसफुल जैसे चल रहे हैं.

Ranveer Singh की Dhurandhar ब्लॉकबस्टर मोड में, वर्ल्डवाइड 600 करोड़ क्रॉस, पद्मावत को पीछे छोड़ा
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 16 Dec 2025 2:14 PM

फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) वो कमाल कर रही है जो हिंदी सिनेमा में बहुत कम फिल्में कर पाती हैं. पहले हफ्ते की शानदार शुरुआत के बाद भी इसकी कमाई लगातार बढ़ती जा रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह पीरियड स्पाई थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. रिलीज के 11वें दिन तक के आंकड़े बताते हैं कि भारत के साथ-साथ विदेशों में भी दर्शक बड़ी तादाद में थिएटर्स में पहुंच रहे हैं.

आमतौर पर वीकेंड के बाद फिल्मों की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ जाती है, लेकिन 'धुरंधर' ने ऐसा कुछ नहीं होने दिया. रणवीर सिंह की यह फिल्म सोमवार को भी जोरदार तरीके से चलती रही. खासकर शाम और रात के शो में थिएटर्स में दर्शकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली. इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, इसलिए धुरंधर को पूरा मौका मिल रहा है और वह इसका अच्छे से फायदा उठा रही है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

'धुरंधर' के 11वें दिन के आंकड़े ब्लॉकबस्टर

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें दिन तक फिल्म ने भारत में कुल 379 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. इससे यह हिंदी की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. पूरी दुनिया में फिल्म की कुल कमाई 588 करोड़ रुपये हो चुकी है. अनुमान है कि आज ही यह 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. सोमवार को फिल्म ने भारत में करीब 29 करोड़ रुपये की और कमाई की. पूरे दिन की औसत ऑक्यूपेंसी 42.35% रही, जो किसी वीकडे के लिए बहुत अच्छी है. सुबह के शो में ऑक्यूपेंसी 21.75% से शुरू हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा, यह बेहतर होती गई. दोपहर के शो में 40.74%, शाम के शो में 51.17% और रात के शो में 55.75% तक पहुंच गई. इससे साफ पता चलता है कि वीकेंड खत्म होने के बाद भी दर्शकों का उत्साह कम नहीं हुआ है.

इन फिल्मों को पछाड़ा

रणवीर सिंह के लिए धुरंधर एक बड़ी सफलता है. यह उनकी करियर की सबसे बड़ी घरेलू हिट बन गई है, जिसने 'पद्मावत' को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म के ज्यादातर कलाकारों के लिए भी यह उनकी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म साबित हुई है. विदेशों में भी फिल्म कमाल कर रही है. वर्ल्डवाइड पर 588 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 'धुरंधर' ने इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई मोहित सूरी की हिट फिल्म 'सैयारा' को पीछे छोड़ दिया है. धुरंधर से पहले रणवीर सिंह के करियर में कुछ उतार-चढ़ाव आए थे. उनकी आखिरी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (2023) थी, जो करण जौहर ने निर्देशित की थी. वह फिल्म थिएटर्स में अच्छा चली और रणवीर की पॉपुलैरिटी को फिर से मजबूत किया. उससे पहले रोहित शेट्टी की 'कॉमेडी सर्कस' (2022) आई थी, जो दर्शकों और क्रिटिक्स को ज्यादा पसंद नहीं आई.

Ranveer Singhbollywood movies
अगला लेख