प्रेग्नेंट हैं Sonakshi Sinha? सलमान खान के Dabang टूर से अचानक हुईं बाहर!
सबसे जरुरी बात यह है कि सोनाक्षी सिन्हा ने इन सारी अफवाहों पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ना उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किया, ना कोई इंटरव्यू में बात की.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 23 जून 2024 को अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की थी. उसी दिन शाम को उन्होंने बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी ऑर्गनाइज की. शादी के कुछ दिनों बाद से लेकर अब तक सोनाक्षी सिन्हा के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें कई बार सोशल मीडिया और न्यूज़ में उड़ चुकी हैं. अब एक बार फिर से लोगों को लगने लगा है कि सोनाक्षी सच में प्रेग्नेंट हैं. सलमान खान एक बड़ा लाइव शो ऑर्गनाइज करने वाले हैं, जिसका नाम है 'दबंग' टूर. पहले यह खबर आई थी कि सोनाक्षी सिन्हा इस टूर में सलमान खान के साथ परफॉर्म करने वाली हैं. लेकिन अब अचानक यह पुष्टि हो गई है कि सोनाक्षी इस टूर का हिस्सा नहीं होंगी.
वे आखिरी समय में इस शो से बाहर हो गई हैं. ऑर्गनाइज़र्स ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें सलमान खान के अलावा तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडीज, मनीष पॉल, प्रभु देवा, सुनील ग्रोवर और स्टेबिन बेन जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इस पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा का नाम या फोटो कहीं नहीं है. लोगों का मानना है कि आखिरी मौके पर बाहर होने की वजह शायद उनकी प्रेग्नेंसी हो सकती है, क्योंकि आमतौर पर प्रेग्नेंट महिलाएं लंबे टूर, डांस परफॉर्मेंस और ट्रैवल से दूर रहती हैं. इसी वजह से सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अफवाहें तेज़ हो गई हैं.
रेडिट पर क्या कह रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर यूज़र्स खूब चर्चा कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'शायद इसलिए बाहर हुईं क्योंकि वो प्रेग्नेंट हैं?. इस पर दूसरे यूज़र ने जवाब दिया, 'हां, वो प्रेग्नेंट हैं रणवीर सिंह के पूरे पॉडकास्ट में सोनाक्षी ने अपने पेट पर तकिया रखा हुआ था.' कई लोग कह रहे हैं कि सोनाक्षी जानबूझकर अपने पेट को छिपा रही हैं. हाल ही में एक दिवाली पार्टी में भी सोनाक्षी ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी थी और जिस तरह से वे पोज़ दे रही थीं, उससे भी लोगों को शक हुआ. उनकी ड्रेस लूज थी और वे बार-बार पेट की तरफ हाथ रख रही थी ये सब देखकर फैंस को लगा कि कुछ तो बात है!.
सोनाक्षी ने अब तक कुछ नहीं कहा
सबसे जरुरी बात यह है कि सोनाक्षी सिन्हा ने इन सारी अफवाहों पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ना उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट किया, ना कोई इंटरव्यू में बात की. इसलिए ये सब अभी सिर्फ अफवाहें ही हैं. हो सकता है कि वे टूर से किसी और वजह से बाहर हुई हों, जैसे बिज़ी शेड्यूल, हेल्थ इश्यू या पर्सनल कारण. लेकिन जब तक सोनाक्षी या उनके परिवार से कोई पक्की खबर न आए, तब तक इसे सिर्फ गॉसिप ही मानना चाहिए.
कौन हैं सोनाक्षी सिन्हा?
सोनाक्षी सिन्हा, जिन्हें 'सोना' के नाम से भी जाना जाता है, बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है. 2 जून 1987 को पटना, बिहार में जन्मीं सोनाक्षी शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की सबसे छोटी बेटी हैं. उनके दो जुड़वां भाई लव सिन्हा और कुष सिन्हा भी हैं. फैशन डिजाइनिंग में डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में शुरुआत की, लेकिन जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कूद पड़ीं. आज, 2025 में 38 साल की उम्र में, सोनाक्षी का करियर एक रोलरकोस्टर राइड की तरह रहा है शुरुआती धमाकेदार सफलता से लेकर कुछ उतार-चढ़ाव के साथ अपने करियर में सफलता हासिल कर रही है.