Miss India से भारत की सबसे रिचेस्ट एक्ट्रेस बनने तक, कितनी ट्रेजडी भरी रही Juhi Chawla और Jay Mehta की मोहब्बत
जूही और जय की मुलाकात एक डिनर पार्टी में हुई. जूही ने एक रियलिटी शो में बताया, 'जय ने डिनर के बाद मुझसे बात शुरू की, और फिर वो मेरे आसपास घूमने लगे. मेरे बर्थडे पर उन्होंने एक ट्रक भरकर रेड रोज भेजे!' जय रोजाना लव लेटर्स लिखते थे, जो जूही को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे.
बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा जूही चावला (Juhi Chawala) आज अपना 58वां बर्थडे मना रही हैं. 90 के दशक में उनकी हंसी और डांस मूव्स ने लाखों दिलों को चुरा लिया था. लेकिन आज वो सिर्फ एक्ट्रेस नहीं, बल्कि भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के मुताबिक उनकी संपत्ति 4,600 करोड़ रुपये से ज्यादा है! शाहरुख खान के बाद वो दूसरी सबसे अमीर स्टार हैं. फिर सवाल उठता है आखिर जूही ने ये ताज कैसे पहना? उनकी फिल्मी दुनिया से निकलकर बिजनेस की चमकदार दुनिया में कैसे कदम रखा? और हां, वो लव स्टोरी जो ट्रेजडी से होकर गुजरी, लेकिन प्यार की मिसाल बन गई.
जूही का जन्म 13 नवंबर 1967 को अंबाला, हरियाणा में एक पंजाबी-गुजराती परिवार में हुआ. उनके पिता डॉ. एस. चावला आर्मी डॉक्टर थे, और मां मोना एक हाउसवाइफ. बचपन से ही जूही की आंखों में चमक थी. वो मॉडलिंग की दुनिया में कूद पड़ीं. 1984 में मिस इंडिया का ताज पहनकर उन्होंने नेशनल लेवल पर सुर्खियां बटोरी. लेकिन असली धमाका हुआ 1986 में डेब्यू फिल्म 'सुल्तानत' से. हालांकि, वो सुपरहिट नहीं हुई। असली ब्रेक मिला 1987 की कन्नड़ फिल्म 'प्रेमलोका' से, जो साउथ इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर साबित हुई।फिर आया वो मोमेंट जो जूही को अमर बना गया 1988 की 'कयामत से कयामत तक'. आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी ने जादू बिखेर दिया.
जूही का करियर
फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई, बल्कि जूही को फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी दिलाया. 90 के दशक में वो बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बन गईं. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट लंबी है: 'हम हैं राही प्यार के' (1993) में कॉमिक टाइमिंग के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, 'डर' (1993) में शाहरुख-सनी देओल के बीच का त्रिकोण, 'लूटेरे' (1993) में एक्शन रोल, 'आइना' (1993) का फैमिली ड्रामा, 'ये बॉस' (1997) की फ्रेश रोमांस, 'इश्क' (1997) की मस्ती, और 'दिवाना मस्ताना' (1997) का हंगामा. इन फिल्मों ने न सिर्फ जूही को स्टार बनाया, बल्कि उनकी वर्सेटाइल एक्टिंग को साबित किया.
आज भी बरकार है चमक
2000 के दशक में जूही ने आर्ट-हाउस फिल्मों की ओर रुख किया 'झंकार बीट्स' (2003), '3 दीवारें' (2003), 'माय ब्रदर निखिल' (2005), और 'गुलाब गैंग' (2014) जैसी फिल्मों में उन्होंने क्रिटिकल ऐक्लेम हासिल किया. पंजाबी सिनेमा में भी उन्होंने 'शहीद उधम सिंह' (2000) और 'वारिस शाह: इश्क दा वारिस' (2006) जैसी बायोपिक्स की. कुल मिलाकर, 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली जूही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. लेकिन 2010 के बाद वो चुनिंदा रोल्स ही कर रही हैं जैसे 'छिछोरे' (2019) में कैमियो. आज भी उनकी चमक बरकरार है, लेकिन असली कमाई अब स्क्रीन से बाहर हो रही है.
लव एट फर्स्ट साइट... लेकिन ट्रेजडी से होकर
जय मेहता से मुलाकात और शादी की अनसुनी दास्तान जूही की लव लाइफ भी फिल्मी ही रही. 1990 के दशक में जब उनकी करियर पीक पर था, तब फिल्म 'करोबार: द बिजनेस ऑफ लव' के सेट पर डायरेक्टर राकेश रोशन ने उन्हें अपने बचपन के दोस्त जय मेहता से मिलवाया. जय, एक शर्मीले बिजनेसमैन थे, जो मेहता ग्रुप के चेयरमैन हैं. उनकी फैमिली का कारोबार सीमेंट, शुगर, पावर और टेक्सटाइल्स में फैला है, और अफ्रीका तक फैला हुआ है. लेकिन जय की जिंदगी पहले ही दर्द से गुजरी थी उनकी पहली पत्नी सुजाता बिड़ला (यश बिड़ला की बहन) 1990 में एयर इंडिया फ्लाइट 605 क्रैश में मर गई थी. ये हादसा मुंबई के पास हुआ, जिसमें 132 लोग मारे गए.
हां कहने में लगा दिया था एक साल
जूही और जय की मुलाकात एक डिनर पार्टी में हुई. जूही ने एक रियलिटी शो में बताया, 'जय ने डिनर के बाद मुझसे बात शुरू की, और फिर वो मेरे आसपास घूमने लगे. मेरे बर्थडे पर उन्होंने एक ट्रक भरकर रेड रोज भेजे!' जय रोजाना लव लेटर्स लिखते थे, जो जूही को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे. लेकिन जूही ने हां कहने में एक साल लगा दिया. वजह? 1998 में जूही की मां मोना का एक्सीडेंट में निधन हो गया, जब वो 'डुप्लिकेट' की शूटिंग प्राग में कर रही थी. जूही ने कहा, 'मां के जाने के बाद लग रहा था कि सब कुछ खो दूंगी करियर, परिवार लेकिन जय ने मुझे संभाला उनकी मां ने कहा, 'तुम मेरी बेटी हो, जो खुशी दे वो करो.'
बेटी के जन्म पर हुआ शादी का खुलासा
ट्रेजडी ने दोनों को करीब ला दिया, 1995 में दोनों ने चुपके से शादी कर ली क्योंकि जूही को डर था कि शादी की खबर से करियर पर असर पड़ेगा. 90 के दशक में एक्ट्रेसेज को सिंगल रहना पड़ता था। शादी छोटी-सी थी – सिर्फ फैमिली और करीबी दोस्त. 2000 इनविटेशन भेजे गए थे, लेकिन जय की मां ने कैंसल करा दिए. 2001 में पहली बेटी झनवी के जन्म पर शादी की खबर लीक हुई. 2003 में बेटा अर्जुन पैदा हुआ. आज 30 साल बाद भी उनका रिश्ता मजबूत है जूही कहती हैं, 'शादी के बाद वो लेटर्स बंद हो गए.'
कितनी अमीर हैं एक्ट्रेस
जूही की 4,600 करोड़ की दौलत सिर्फ फिल्मों से नहीं आई. 2000 के दशक में उन्होंने एक्टिंग के साथ बिजनेस पर फोकस किया. सबसे बड़ा धमाका 2008 में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) खरीदने से हुआ शाहरुख खान और जय के साथ मिलकर। 75 मिलियन डॉलर (लगभग 623 करोड़) में खरीदी गई टीम आज 1.1 बिलियन डॉलर (9,139 करोड़) की है! IPL की वैल्यू बढ़ने से जूही की कमाई आसमान छू गई.
अन्य सोर्स?
प्रोडक्शन हाउस: शाहरुख के साथ 'ड्रीमज अनलिमिटेड' शुरू किया, जिसकी पहली फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' (2000) थी.
ब्रांड एंडोर्समेंट: मैगी, पेप्सी, कुरकुरे, केलॉग्स, केश किंग जैसे ब्रांड्स के लिए ऐड्स. 2019 में मैगी के 'मसाला-ए-मैजिक' कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनीं.
रियल एस्टेट: मुंबई के मालाबार हिल में मल्टी-स्टोरी बंगला, गुजरात के पोरबंदर में एंसेस्ट्रल हाउस. कई प्रॉपर्टीज में इनवेस्टमेंट.
रेस्टोरेंट्स: जय के साथ मुंबई में 'गुस्तोसो' (इटैलियन) और 'रू डू लिबान' (लेबनीज) चलाते हैं.
लक्जरी कार्स: एस्टन मार्टिन रैपिड (3.3 करोड़), बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज (1.8 करोड़), मर्सिडीज एस क्लास (1.7 करोड़), जैगुआर एक्सजे (1.2 करोड़), और पोर्श केएएन (1.36-2 करोड़). 2025 की हुरुन लिस्ट में उनकी फैमिली की नेट वर्थ 7,790 करोड़ पहुंच गई – 69% ग्रोथ! जूही भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस बन गई.





