प्रेग्नेंट हैं Sonakshi Sinha? पति Zaheer Khan ने दे दिया बड़ा हिंट | Video Viral

फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी को लेकर जो खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं, वे सिर्फ़ अफवाहें लगती हैं. ज़हीर इक़बाल के मज़ाकिया रिएक्शन से भी यही हिंट मिलता है कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है. दोनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी का भरपूर आनंद ले रहे हैं और अपने रिश्ते को खुले दिल से निभा रहे हैं.;

( Image Source:  Instagram : aslisona )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी. इन अफवाहों की शुरुआत तब हुई जब सोनाक्षी अपने पति ज़हीर इक़बाल के साथ डिज़ाइनर विक्रम फडनीस की 35वीं सालगिरह के जश्न में शामिल हुईं. इस इवेंट में सोनाक्षी ने ढीला-ढाला ऑफ-व्हाइट आउटफिट पहना था, जिसे देखकर कई लोगों ने यह मान लिया कि शायद वह अपनी प्रेग्नेंसी छिपाने की कोशिश कर रही हैं. कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल होने के बाद इंटरनेट पर चर्चाएं तेज़ हो गईं. हालांकि, सोनाक्षी ने अब तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन उनके पति ज़हीर इक़बाल ने हाल ही में एक पार्टी में इन अफवाहों पर मज़ाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी. 

रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में दोनों साथ पहुंचे थे. इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें ज़हीर, सोनाक्षी के पेट को हल्के से छूते हुए हंसी-मज़ाक करते नज़र आए. यह देखकर सोनाक्षी पहले तो हैरान रह गईं, लेकिन फिर खुद भी हंस पड़ी. उनके इस मज़ाकिया मूव से साफ़ था कि ज़हीर इन अफवाहों को गंभीरता से नहीं ले रहे और बस मज़े ले रहे हैं. इससे लोगों को भी अंदाज़ा हो गया कि शायद इन अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है. 

कपल का लेटेस्ट टैटू 

पार्टी में सोनाक्षी ने ऑफ-व्हाइट और गोल्डन कलर का खूबसूरत एम्बेलिश्ड आउटफिट पहना हुआ था. वहीं, कुछ समय पहले यानी 4 अक्टूबर को इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपने एक जैसे टैटू दिखाए थे. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'एक-दूसरे की लाइफलाइन....04.10.2024.'

सोनाक्षी और ज़हीर की इंटरफेथ मैरिज

सोनाक्षी और ज़हीर की लव स्टोरी भी लोगों के लिए किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों ने 23 जून 2024 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर शादी की थी. शादी के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लिए मुंबई के बास्टियन रेस्तरां में एक शानदार स्टार-स्टडेड रिसेप्शन भी आयोजित किया गया था, जिसमें कई नामी सितारे शामिल हुए. एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया था कि उनका और ज़हीर का रिश्ता धर्म या जाति पर आधारित नहीं है. उन्होंने कहा, 'ज़हीर और मैं कभी अपने धर्म को लेकर सोचते ही नहीं हैं. हमारे लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है, 'प्यार और आपसी सम्मान. वह मुझ पर अपना धर्म नहीं थोपता और न ही मैं उस पर अपना धर्म थोपती हूं. हम दोनों एक-दूसरे की परंपराओं और संस्कृतियों की बहुत इज़्ज़त करते हैं. सोनाक्षी ने आगे बताया कि दोनों परिवारों में धार्मिक विविधता के बावजूद आपसी समझ और आदर का रिश्ता है. ज़हीर मेरे साथ दिवाली पूजा में बैठते हैं और मैं उनके घर जाकर नियाज़ में शामिल होती हूं. हमारे लिए यही सबसे ज़्यादा मायने रखता है.' 

Similar News