Begin typing your search...

Sonakshi Sinha फिर बनेंगी 'Dahaad' वाली अंजलि भाटी, दिसंबर से शुरू होगी शूटिंग

रीमा कागती और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव' में भी साथ काम कर चुकी है. दर्शकों को उनकी यह जोड़ी काफी पसंद आई थी. अब दोनों का 'दहाड़ 2' के लिए साथ आना, दर्शकों के बीच नई एक्साइटमेंट पैदा कर रहा है.

Sonakshi Sinha फिर बनेंगी Dahaad वाली अंजलि भाटी, दिसंबर से शुरू होगी शूटिंग
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 23 Aug 2025 2:26 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और फिल्ममेकर रीमा कागती एक बार फिर साथ नज़र आने वाले हैं. दोनों अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट 'दहाड़ 2' की तैयारी में जुट गए हैं. खबर है कि इस वेब सीरीज़ की शूटिंग दिसंबर 2025 से शुरू होगी. अभी सीरीज़ प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और इसकी स्क्रिप्ट पूरी तरह से लॉक हो चुकी है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार भी सोनाक्षी सिन्हा अपने पसंदीदा किरदार एसआई अंजलि भाटी के रूप में वापसी करेंगी. 'दहाड़' के पहले सीज़न की तरह ही, दूसरे सीज़न में भी एक बेहद दमदार खलनायक नज़र आने वाला है. इसके लिए कास्टिंग का काम जारी है. सूत्रों ने बताया कि मेकर्स इस बार भी कहानी को रोमांचक और भावनात्मक मोड़ देने की कोशिश में हैं, ताकि दर्शकों को पहले से कहीं ज़्यादा थ्रिल और ड्रामा देखने को मिले.

रियल स्टोरी पर बेस्ड थी 'दहाड़' सीजन वन

रीमा कागती और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव' में भी साथ काम कर चुकी है. दर्शकों को उनकी यह जोड़ी काफी पसंद आई थी. अब दोनों का 'दहाड़ 2' के लिए साथ आना, दर्शकों के बीच नई एक्साइटमेंट पैदा कर रहा है. 'दहाड़' का पहला सीज़न अमेज़न प्राइम वीडियो पर आया था, जिसे रीमा कागती और ज़ोया अख्तर ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. इसका निर्देशन रीमा कागती और रुचिका ओबेरॉय ने किया था. पहले सीज़न में सोनाक्षी के साथ गुलशन देवैया, विजय वर्मा और सोहम शाह जैसे कलाकारों ने काम किया था. यह कहानी असल ज़िंदगी से इंस्पायर्ड थी और कुख्यात सीरियल किलर मोहन कुमार (जिसे लोग 'साइनाइड मोहन' के नाम से जानते हैं) की घटनाओं पर आधारित थी. इस किलर ने शादी की चाहत रखने वाली महिलाओं को अपना शिकार बनाया था.

जल्द फ्लोर पर आएगी 'दहाड़ 2'

सूत्रों के मुताबिक, 'दहाड़ 2' की कहानी भी समाज से जुड़ी एक गहरी और चौंकाने वाली सच्चाई को सामने लाएगी. इसमें एक पुलिस अधिकारी के रूप में सोनाक्षी का किरदार फिर से केंद्रीय भूमिका में होगा, जो अपने साहस और तेज़ दिमाग से अपराधियों को मात देती है. इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राउडी राठौर' का सीक्वल भी बन रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट अब पूरी तरह फाइनल हो चुकी है और प्रोजेक्ट जल्द ही फ्लोर पर जाएगा. इस खबर ने फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं, क्योंकि दर्शक लंबे समय से इस फिल्म के सीक्वल का इंतज़ार कर रहे थे.

bollywood
अगला लेख