प्रेग्नेंट है Aishwarya Sharma? तलाक की अफवाहों के बीच ब्लैक ड्रेस वाली वीडियो ने मचाई सनसनी
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा और उनके पति नील भट्ट पिछले कई महीनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. 'गुम है किसी के प्यार में' से एक-दूसरे के करीब आए इस जोड़ी की शादी को चार साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन 2025 में तलाक की अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों लंबे समय से अलग-अलग रह रहे हैं और जून 2025 में ऐश्वर्या ने एक स्टेटमेंट तक जारी किया था, पर तलाक की पुष्टि किसी ने नहीं की.;
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और उनके पति नील भट्ट की जिंदगी हमेशा से ही सुर्खियों का केंद्र रही है. 'गुम है किसी के प्यार में' से मिले प्यार की मिसाल बन चुके इस कपल की शादी को करीब चार साल हो चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से तलाक की अफवाहें इनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर रही हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, लेकिन किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रहे. ऐश्वर्या ने कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए हैं, जो फैंस को और कन्फ्यूज कर देते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों लंबे समय से अलग-अलग रह रहे हैं. जून 2025 में ऐश्वर्या ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वह गलत जानकारी फैलाने वालों से दूर रहें, लेकिन तलाक पर कोई साफ बात नहीं की. नील भट्ट भी इस मुद्दे पर चुप हैं. फैंस को लगता है कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है, लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.
प्रेग्नेंसी की लेटेस्ट अफवाह
ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें वो ब्लैक गाउन में बोल्ड पोज दे रही हैं. लेकिन असली हाइलाइट था दीवार पर पड़ रही उनकी शैडो पर जो बेबी बंप जैसी नजर आ रही थी. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे स्टडी मत करो, तुम स्लेबस को संभाल नहीं सकते.' ये क्रिप्टिक मैसेज फैंस को और उलझा गया. जिसके बाद फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया. एक फैन ने कमेंट किया, 'क्या मैं ही वो हूं जिसने सोचा कि वो प्रेग्नेंट है?.' दूसरे ने सीधे पूछा, 'क्या आप प्रेग्नेंट हो?.' तीसरे ने कहा, 'आप सच में प्रेग्नेंट हो या अफवाहें फैला रही हो?.' कई यूजर्स ने लिखा, 'बेबी बंप क्लियर दिख रहा है, कन्फर्म करो.'
अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं
ये अफवाहें अभी सिर्फ फैंस की अटकलों पर टिकी हैं. लेकिन ऐश्वर्या या उनकी टीम की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया. मार्च 2024 में ऐश्वर्या को होली इवेंट पर बीपी लो होने से बेहोशी आ गई थी, जिसके बाद प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ीं. लेकिन उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर क्लियर किया था, 'मेरा बीपी 60-80 तक गिर गया था, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं.' पब्लिसिस्ट ने भी खारिज किया था ये तीसरी बार था जब ऐसी अफवाहें चली. ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में कहा था: "जब हम प्रेग्नेंट होंगे दुनिया को पता चल जाएगा। हम छिपाएंगे नहीं.'
नील और ऐश्वर्या के बीच सब ठीक है?
तलाक की अफवाहों के बीच ये प्रेग्नेंसी स्पेकुलेशन रिश्ते को और जटिल बना रहा है. फैंस सोच रहे हैं कि अगर बच्चा आ रहा है, तो तलाक क्यों? लेकिन बिना ऑफिशियल स्टेटमेंट के ये सब सिर्फ गेसवर्क है. दोनों अभी भी सोशल मीडिया पर पर्सनल पोस्ट शेयर कर रहे हैं, लेकिन कपल गोल्स वाली तस्वीरें कम दिख रही हैं.