Irrfan Khan: 'सलाम बॉम्बे' से मिला पहला ब्रेक, इस फिल्म से काट दिए गए थे उनके सीन

इरफान ने अपने करियर में लगभग 50 से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्होंने बॉलीवुड, हॉलीवुड, और इंटरनेशनल फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 7 Jan 2025 12:14 PM IST

इरफ़ान खान (Irrfan Khan) भारतीय सिनेमा के एक यूनिक एक्टर्स में से एक थे, जिनके एक्टिंग स्किल ने उन्हें दुनिया भर में पहचान दिलाई. उनका जीवन और करियर बेहद लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायक रहा है और उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए एक अलग पहचान बनाई है.

इरफान ने अपने करियर में लगभग 50 से अधिक फिल्मों में काम किया. उन्होंने बॉलीवुड, हॉलीवुड, और इंटरनेशनल फिल्मों में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. जिसमें 'मकबूल', 'हासिल', 'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'लाइफ ऑफ पाई', 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन' शामिल है.

पहला ब्रेक 'सलाम बॉम्बे' से

इरफान खान का पहला बड़ा फिल्म ब्रेक 1988 में आई फिल्म 'सलाम बॉम्बे' से मिला था, जिसमें उन्होंने एक छोटे से किरदार निभाया था. लेकिन फिल्म से उनके सारे सीन काट दिए गए. इसके बाद इरफान ने साल 1990 में पंकज कपूर और शबाना आजमी स्टारर फिल्म 'एक डॉक्टर की मौत' से डेब्यू किया. इस फिल्म में इरफान ने एक बेबाक पत्रकार की भूमिका निभाई थी. इरफ़ान खान भी फिल्म से अनदेखे रहे. लेकिन उनकी असली पहचान 2001 में आई फिल्म 'हासिल' से बनी, जिसमें उन्होंने एक गंभीर और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई थी.

एक्टिंग में नहीं थी रुचि

इरफान खान का मानना था कि शुरुआत में उन्हें एक्टिंग में कोई खास रुचि नहीं थी. उन्होंने फिल्मों में आने से पहले अलग-अलग तरह के काम किए थे, जैसे कि स्पोर्ट्स जर्नलिज़म और होटल के बिजनेस में काम करना. लेकिन एक दिन उनके जीवन ने मोड़ लिया, जब उन्हें एक्टिंग में रुचि जागी और उन्होंने थिएटर में काम करना शुरू किया. इरफान खान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में एडमिशन लिया. वह स्कॉलरशिप पर दिल्ली आए और वहां उन्होंने एक्टिंग की बारीकियां सीखीं. उनके हार्ड वर्क और डेडिकेशन ने हिंदी सिनेमा को एक नायाब सितारा दिया.

सुतापा और इरफान का प्यार

इरफान और सुतापा का रिश्ता एक बेहतरीन उदाहरण था कि सच्चा प्यार सिर्फ रोमांटिक रिश्तों तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह दोस्ती, समर्थन, और समझ के आधार पर भी बनता है. उन्होंने अपने रिश्ते में कभी भी कोई दिखावा नहीं किया, और यह जीवनभर साथ रहने का वादा था, जिसे उन्होंने एक दूसरे के साथ निभाया. इरफान खान और सुतापा सिकंदर की मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में हुई थी। सुतापा सिकदर एक थिएटर आर्टिस्ट और ऑथर हैं. दोनों NSD के स्टूडेंट थे, और यहीं से उनके बीच दोस्ती और प्यार की शुरुआत हुई. इन्होंने 1995 में शादी करने का फैसला लिया. 

हार गए थे कैंसर से जंग 

2018 में इरफान खान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (एक प्रकार का कैंसर) का पता चला था. इस बीमारी का सामना करते हुए भी उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखा. इसके बावजूद, वे हमेशा पॉजिटिव रहते हुए काम करते रहे, और अपने फैंस को इंस्पायर्ड करते रहे. उन्होंने इस दौरान अपने इलाज के बारे में खुलकर बात की और कैंसर से जंग लड़ने की प्रेरणा दी. खान का निधन 29 अप्रैल 2020 को हुआ। वे 53 वर्ष के थे. उनका निधन उनके परिवार, दोस्तों और पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा सदमा था. इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर और उनके दोनों बेटे बाबिल और अयान इस मुश्किल समय में उनके साथ थे.

Similar News