Begin typing your search...

Vivian Dsena के लिए Nouran से शादी करना नहीं था आसान, धर्म बदलने पर लगा था लव जिहाद का आरोप

नूरन ने शेयर किया, 'विवियन को इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए मुझ पर लव जिहाद का आरोप लगाया गया था. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.

Vivian Dsena के लिए Nouran से शादी करना नहीं था आसान, धर्म बदलने पर लगा था लव जिहाद का आरोप
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Jan 2025 5:42 PM

'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) में नजर आने वाले एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने 2019 में इस्लाम धर्म अपना लिया और 2022 में नूरन एली से शादी कर ली. अब, एक इंटरव्यू में, उनकी पत्नी ने खुलासा किया है कि इसके लिए उन्हें बहुत नफरत मिली. गैलाट्टा इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, नूरन ने विवियन के साथ अपने रिश्ते पर बात की और बताया कि जब विवियन ने उससे शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया तो कैसे उसे नफरत मिली और लव जिहाद के आरोपों का सामना करना पड़ा.

नूरन ने शेयर किया, 'विवियन को इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए मुझ पर लव जिहाद का आरोप लगाया गया था. उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा और शायद इसका असर उनके काम के पैटर्न पर भी पड़ा. हमारे बीच विश्वास या भाषा की बाधा के मामले में बहुत मतभेद हैं, मैंने उन्हें बहुत साफ़ तौर से बताया था कि मेरे धर्म में, मैं उनके साथ अंतरधार्मिक शादी नहीं कर सकती, यह मेरी ओर से स्वीकार्य नहीं है और मैं इसका सम्मान करती हूं. विवियन क्रिस्चियन थे और इसका मूल इस्लाम से काफी मिलता-जुलता है. लेकिन चूंकि महिलाएं हमारे धर्म में परिवर्तित नहीं होतीं, इसलिए मैं छह महीने तक दूर रही क्योंकि मैं बहुत चिंतित थी और डरी हुई थी कि क्या वह मेरे लिए ऐसा करेगा.'

इस्लाम पर की स्टडी

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सोचा था कि अगर उसने एक महिला के लिए अपना धर्म बदल लिया तो समाज हमें नहीं बख्शेगा, दूसरी बात, अगर मैं उसकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी तो उसे बाद में पछतावा होगा. यह एक बड़ा कदम था. हमने छह महीने तक बात नहीं की, और मैंने उसके मैसेज का जवाब नहीं दिया, लेकिन फिर मुझे एक म्यूच्यूअल फ्रेंड से पता चला कि वह मेरे धर्म को लेकर स्टडी करता रहा.'

मेरे लिए नहीं अपने लिए किया

नूरन का कहना है कि वह विवियन की स्टडी में दखल नहीं दे सकती थी. लेकिन वह कुछ लोगों से मिले और उनसे कहा कि मुझसे मिलना चाहते है. उन्होंने कहा कि वह मेरे लिए नहीं बल्कि अपने लिए धर्म परिवर्तन करने को तैयार हैं, इसलिए अगर मैं उनके साथ नहीं होती तो भी वह इस्लाम अपना लेते. मुझे उस पर विश्वास करने में 1-2 हफ्ते लग गए कि वह यह अपने लिए कर रहा है, मैं नहीं चाहती थी कि वह मेरे लिए अपनी जड़ों से कट जाए. विवियन ने 2022 में पूर्व पत्रकार नूरन एली से शादी की. उनके साथ उनकी एक बेटी है.

bigg boss 18
अगला लेख