IIFA 2025 : बेस्ट एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट मूवी नॉमिनेशन लिस्ट, Madhuri Dixit समेत इन सितारों से सजेगी शाम
इस बार IIFA को होस्ट करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे. बात करें सेलेब्स के परफॉर्मेंस की तो, इस लिस्ट में मीका सिंह, सचिन-जिगर, श्रेया घोषाल, और फ़तेही, कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी शामिल हैं.;
जयपुर में 8 से 9 मार्च, 2025 तक ऑर्गनाइज होने वाले 25वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स की मेजबानी के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी हो चुकी है, क्योंकि बॉलीवुड के बड़े सितारे, फॉरेन विजिटर्स और पैपराजी समेत इस पिंक सिटी में उमड़ने वाले हैं.
अपनी 25वीं एनिवर्सरी के हॉनरिंग में, IIFA अवार्ड्स 2025 का आयोजन सीतापुरा के जयपुर एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में किया जाएगा. अब IIFA में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड सितारें जयपुर पहुंच रहे हैं. IIFA द्वारा शेयर की कई कुछ तस्वीरों में माधुरी दीक्षित, नुसरत भरुचा, अपार शक्ति खुराना समेत अन्य सेलेब्स को जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
एक्साइटेड हैं माधुरी और नुसरत
देर शाम जयपुर पहुंची धक-धक गर्ल उर्फ़ माधुरी ने एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी से शेयर किया कि IIFA से उनका पुराना रिश्ता है. इस इवेंट का हिस्सा बनना हमेशा से एक प्राउड मोमेंट रहा है. हालांकि इस बार यह अवार्ड इवेंट में भारत के सबसे खूबसूरत शहर जयपुर में हो रहा है इसलिए मैं काफी एक्साइटेड हूं.' वहीं नुसरत ने भी अपनी एक्साइटमेंट व्यक्त करते हुए कहा, 'जयपुर में इस अवार्ड फंक्शन का होना इसे और भी खास बनाता है. मैं यहां चार दिन की प्लानिंग कर के आई हूं, जिससे मैं पूरा राजस्थान घूम पाऊं.'
परफॉर्मेंस देंगे ये स्टार
दिग्गज स्टार में में शाहरुख़ खान, करीना कपूर खान, सलमान खान, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, राकेश रोशन समेत अन्य सेलेब्स इस इवेंट में शिरकत करेंगे. इस बार IIFA को होस्ट करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे. बात करें सेलेब्स के परफॉर्मेंस की तो, इस लिस्ट में मीका सिंह, सचिन-जिगर, श्रेया घोषाल, और फ़तेही, कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी शामिल हैं.
सजेगी महिलाओं के सम्मान में शाम
वूमेंस डे के खास मौके पर आयोजित होने वाले इस इवेंट में सिनेमा वर्ल्ड के फीमेल एक्ट्रेस के लिए खास झलक दिखाई जाएगी जिसका टाइटल 'सिनेमा में महिलाओं का सफर' होगा. इसमें माधुरी दीक्षित समेत ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा की अचीवमेंट्स पर विचार किया जाएगा. बता दें कि 1984 से अपने करियर की शुरुआत करने वाली माधुरी को हिंदी सिनेमा में 40 साल हो गए हैं. वहीं गुनीत को द एलिफेंट व्हिस्परर्स एक 2021 भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए ऑस्कर मिला.
नॉमिनेशन लिस्ट
अब बात करते हैं नॉमिनेशन लिस्ट जिसमें बेस्ट मूवी कैटेगिरी में 'स्त्री 2', 'किल', 'लापता लेडीज़', 'शैतान', 'भूल भूलैया', 'आर्टिकल 370' को नॉमिनेट किया गया है. बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगिरी में, आलिया भट्ट (जिगरा), नीतांशी गोयल (लापता लेडीज), यामी गौतम (आर्टिकल 370) कैटरिना कैफ (मैरी क्रिसमस) और श्रद्धा कपूर (स्त्री 2) के लिए शामिल हैं.