Jay Bhanushali पिता तो Nadim अब्बा कैसे! Mahhi Vijj की चुप्पी तोड़ने से भी सहमत नहीं यूजर्स
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल माही विज और जय भानुशाली ने 15 साल के रिश्ते को खत्म करने का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया. 4 जनवरी 2026 को दोनों ने सोशल मीडिया पर तलाक की पुष्टि की और बच्चों की परवरिश साथ मिलकर करने की बात कही. तलाक के बाद माही विज को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, खासकर दोस्त नदीम के साथ उनके रिश्ते को लेकर.;
टीवी के बहुत पसंदीदा जोड़े माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) इन दिनों खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इस कपल ने अपने 15 साल (करीब 14-16 साल की शादी) के रिश्ते को खत्म करने का ऐलान किया है और तलाक की घोषणा कर दी है. दोनों ने 4 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर एक साथ बयान जारी करके बताया कि वे अब अलग हो रहे हैं, लेकिन फिर भी एक-दूसरे का साथ देंगे और बच्चों की अच्छी देखभाल साथ में करेंगे.
तलाक की खबर आने के बाद से माही विज को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स ने उनकी जिंदगी पर तरह-तरह की बातें बनानी शुरू कर दीं. बात तब और बढ़ गई जब माही ने अपने बहुत करीबी दोस्त नदीम (जिन्हें नदीम नदज़ या नदीम कुरैशी भी कहते हैं) के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में माही ने नदीम के लिए बहुत प्यार भरी बातें लिखीं, जैसे 'आई लव यू', 'तुम मेरे परिवार हो', 'तुम मेरे दिल के करीब हो' वगैरह. उनकी बेटी तारा ने भी नदीम को 'अब्बा' कहकर बर्थडे विश किया.
सारी बातें बिल्कुल बकवास
इन पोस्ट्स को देखकर कुछ लोगों ने गलत मतलब निकाला और माही का नाम नदीम के साथ जोड़कर अफवाहें फैलानी शुरू कर दी. लोगों ने कहा कि शायद तलाक की असली वजह यही नया रिश्ता है. ट्रोलिंग इतनी बढ़ गई कि अब ये पूरी तरह बेकाबू हो गई है. इस सबके जवाब में माही विज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बहुत गुस्से और साफ लहजे में ट्रोलर्स को लताड़ लगाई. माही ने कहा कि जो लोग उन्हें सच में जानते हैं, उन्हें ये सारी बातें बिल्कुल बकवास लग रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'क्योंकि हमने बिना किसी ड्रामे या कॉन्ट्रोवर्सी के तलाक लिया है, इसलिए आप लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही. आपको तो बस गंदगी चाहिए.'
नदीम अच्छे दोस्त
माही ने नदीम को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि वो हमेशा उनका साथ देते हैं, जैसे परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपने 'अब्बा' जैसे प्यारे शब्द को भी गंदा कर दिया. आपको शर्म नहीं आती? आप पर थू है, जो मेरे और नदीम के बारे में ऐसी घटिया बातें लिख रहे हैं.' माही ने ये भी पूछा कि क्या लोग अपने सबसे अच्छे दोस्तों, भाई-बहन से 'आई लव यू' नहीं कहते? उन्होंने आखिर में बहुत सख्त लहजे में कहा कि 'ऐसे लोगों के लिए नर्क ज्यादा दूर नहीं है. कर्मा सब देख रहा है और ऐसे लोग यहीं सब भुगतेंगे, जो किसी लड़की या रिश्ते के बारे में गंदी बातें करते हैं.'
एक्स-वाइफ के लिए लिया स्टैंड
ये वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि माही कितनी परेशान और गुस्से में हैं. उनका कहना है कि वे सिर्फ शांति चाहती हैं और चाहती हैं कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ में बेवजह दखल न दें. दरअसल, नदीम सलमान खान के बहुत करीबी दोस्त हैं और टीवी इंडस्ट्री में भी जाने-पहचाने नाम हैं. कई लोगों (जैसे अंकिता लोखंडे) ने भी साफ किया कि नदीम माही-जय और उनकी बेटी के लिए पिता जैसा रिश्ता रखते हैं, इसमें कोई गलत बात नहीं है फिर भी ट्रोलर्स नहीं मान रहे.
यूजर्स का क्या कहना है
एक यूजर् का कहना है, 'जय भानुशाली, जिसका अतीत दागदार है, अपनी आधी उम्र की महिला के साथ संबंध बना रहा है, जबकि उसकी एक्स-वाइफ माही विज, जिसका अतीत दागदार है, अपना गुजारा चलाने के लिए अपने पिता की उम्र के एक मुस्लिम पुरुष के साथ संबंध रखती है. पुरुष का अतीत उसका मूल्य बढ़ाता है, जबकि स्त्री का अतीत उसका मूल्य घटाता है.'
वहीं एक ने सवाल उठाया, 'तो माही विज ने जय भानुशाली से नादिम कुरैशी के लिए तलाक ले लिया? छी मही विज 14 साल की शादी के बाद पति जय भानुशाली से अलग हो गईं. उन्होंने उनसे 5 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांगा. अब इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने नादिम कुरैशी के लिए अपने प्यार का इजहार किया है और बताया है कि वह नादिम कुरैशी को डेट कर रही हैं. उन्होंने यह भी पोस्ट किया कि उनकी बेटी तारा नादिम को अब्बा कहती है. जब जय उसके पिता हैं तो नादिम उसके अब्बा कैसे हो सकते हैं?. ये नई-नई नारीवादी औरतें समाज के लिए सड़न हैं.
एक दावा देखकर कई लोग हैरान है जिन्होंने लिखा, 'मिलिए जय भानुशाली और माही विज से जनवरी 2016 में शादी हुई उनके तीन बच्चे हैं: तारा, खुशी और राजवीर 2025 में उनके रिश्ते में खटास आने लगी. दोनों के अलग-अलग अफेयर की अफवाहें उड़ीं. जय भानुशाली का अलीशा शेख से अफेयर और माही विज का नदीम से अफेयर. दोनों एक-दूसरे को धोखा दे रहे थे. उन्होंने अलग-अलग धर्मों के लोगों के साथ संबंध बनाकर एक-दूसरे को धोखा दिया. माही विज का मुस्लिम नदीम से और जय भानुशाली का अलीशा शेख से अफेयर. जनवरी 2016 में उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. अब बताओ जय, अगर तुम्हें अलग होना ही था और एक-दूसरे को धोखा देना ही था तो तुमने शादी क्यों की?. तुम समाज को ऐसी दुविधा में क्यों डाल रहे हो?.सलमान खान सही कह रहे हैं, वह अपनी जिंदगी का आनंद ले रहे हैं और किसी भी तरह के अफेयर में नहीं पड़ते.
टूटी 14 साल की शादी
जय भानुशाली और माही विज ने 14 साल पहले लव मैरिज की थी. दोनों की एक बेटी है तारा. इसके अलावा उन्होंने दो अन्य बच्चों राजवीर और खुशी (जिन्हें वो गोद ले चुके थे) की परवरिश भी साथ मिलकर की है. अभी भी दोनों बच्चे उनकी जिम्मेदारी में हैं. हाल ही में (जनवरी 2026 की शुरुआत में) दोनों ने अलग होने का ऐलान किया था. लेकिन उन्होंने साफ कहा कि बच्चे हमारी प्राथमिकता हैं और हम अच्छे दोस्तों और अच्छे को-पेरेंट्स (साथ मिलकर बच्चों की परवरिश करने वाले) के रूप में रहेंगे.