'चिकने' लड़के नहीं परफेक्ट Kisser चाहिए... ऐसा होना चाहिए Malaika Arora का ड्रीम मैन, ऐरे-गैरे से नहीं चलेगा काम
मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इससे पहले अपने एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बता दिया था कि आखिर उनका ड्रीम मैन कैसा होना चाहिए. मलाइका जिन्होंने साल 1998 में अरबाज खान से शादी की और 2017 में तलाक ले लिया. इसके बाद वह अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में थी, हालांकि अब एक्ट्रेस ने इस रिश्ते को भी खत्म करते हुए सिंगल हैं.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा से अपनी बेबाक राय और ग्लैमरस अंदाज़ के लिए जानी जाती रही हैं. हाल ही में उन्होंने फिर से सबका ध्यान खींचा जब उन्होंने अपने आदर्श पुरुष की परिभाषा और शादी को लेकर अपनी सोच शेयर की. एक पुराने इंटरव्यू में मलाइका ने बताया कि आखिर उनका ड्रीम मैन कैसा होना चाहिए. एक पुराने रियलिटी शो में मलाइका से पूछा गया था कि उन्हें कैसा पुरुष पसंद है. इस पर उन्होंने बेहद फ्रैंकनेस से कहा था, 'उन्हें ऐसे लड़के अच्छे लगते हैं जो थोड़े हट्टे-कट्टे और रफ़-टफ़ हों. ज़्यादा चिकने, नकचढ़े या हमेशा क्लीन शेव रहने वाले लड़के उन्हें नहीं भाते.
उन्हें ऐसे पुरुष अट्रैक्ट करते हैं जो बेतहाशा फ़्लर्ट कर सकें और जिनकी पर्सनैलिटी में थोड़ा शरारतीपन झलके. सबसे अहम बात मलाइका के अनुसार, उन्हें ऐसे लड़के बेहद पसंद हैं जो अच्छे किसर हों. उन्होंने साफ़ कहा था कि वह उन पुरुषों से दूरी बनाना पसंद करती हैं जो बहुत गॉसिप करते हैं. उनकी यह ईमानदार कॉन्फेशन उस समय खूब चर्चा में रही और लोगों को लगा कि उनके ये गुण उनके उस समय के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से मेल खाते हैं.
दूसरी शादी पर खुलकर बोलीं मलाइका
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा से पूछा गया कि क्या वह दोबारा शादी करने के बारे में सोचेंगी। इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'कभी ना मत कहो मैं एक कट्टर रोमांटिक हूं मुझे प्यार पर भरोसा है और मैं प्यार से जुड़ी हर चीज़ पर विश्वास करती हूं इसलिए, यह कहना कि मैं कभी शादी नहीं करूंगी, गलत होगा।' उनका यह बयान सुनकर फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई और सबको लगा कि शायद एक बार फिर से मलाइका की ज़िंदगी में प्यार दस्तक दे सकता है.
अर्जुन कपूर से ब्रेकअप
मलाइका और अर्जुन कपूर की जोड़ी लंबे समय तक सुर्खियों में रही. दोनों लगभग छह साल तक रिलेशनशिप में रहे. हालांकि पिछले साल अर्जुन कपूर ने एक इवेंट के दौरान सार्वजनिक रूप से यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह अब सिंगल हैं. उनके इस बयान से पहले ही दोनों के अलग होने की खबरें सामने आ चुकी थीं, लेकिन न तो अर्जुन और न ही मलाइका ने कभी खुलकर इस पर बात की थी. कहा जाता है कि दोनों ने आपसी सम्मान बनाए रखते हुए अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. ब्रेकअप के बाद मलाइका ने भी इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा था, 'अभी मेरी स्थिति...एक रिश्ते में, सिंगल, हेहेहे.' इस पोस्ट ने भी फैंस को खूब सोचने पर मजबूर किया.
मलाइका की ज़िंदगी का एक और अहम अध्याय उनका अरबाज़ खान के साथ रिश्ता रहा. साल 1998 में दोनों ने शादी की थी, उस समय मलाइका की उम्र महज़ 25 साल थी. शादी के चार साल बाद, 2002 में उनके बेटे अरहान खान का जन्म हुआ. लगभग 18 साल की लंबी शादी के बाद, 2016 में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया और 2017 में आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। तलाक के बाद भी दोनों ने अपने बेटे अरहान की परवरिश मिलकर की और कई मौकों पर साथ नज़र आए. अब अरबाज़ खान अपनी दूसरी पत्नी शूरा खान के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं और दोनों अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी में हैं.