Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : Apoorva Mukhija से लेकर Zeishan Quadri कौन-कौन होगा घर का हिस्सा? कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने

इस बार बिग बॉस का घर और भी ज्यादा रंगीन और मसालेदार होने वाला है क्योंकि इसमें कई चर्चित यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया स्टार्स को भी शामिल करने की तैयारी है. जीशान कादरी जिन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म की कहानी लिखी है उनकी एंट्री शो में ज़रूर नए ट्विस्ट लाएगी.

Bigg Boss 19 : Apoorva Mukhija से लेकर Zeishan Quadri कौन-कौन होगा घर का हिस्सा? कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आई सामने
X
( Image Source:  Instagram : zeishanquadri83, the.rebel.kid, payalgamingg )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 18 Aug 2025 12:09 PM

टीवी का सबसे बड़ा और विवादों से भरा रियलिटी शो 'बिग बॉस' एक बार फिर से दर्शकों के बीच धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार है. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो अब अपने 19वें सीज़न में पहुंच चुका है. हर साल की तरह इस बार भी शो को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और सस्पेंस बना हुआ है. शो का प्रीमियर 24 अगस्त से होगा और इसे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.

'बिग बॉस' हमेशा से ही अपने अनोखे कॉन्सेप्ट, हाई-वोल्टेज ड्रामा और चर्चित कंटेस्टेंट्स की वजह से सुर्खियों में रहता है. यही कारण है कि शो शुरू होने से पहले ही फैंस यह जानने के लिए बेचैन रहते हैं कि आखिर इस बार घर के अंदर कौन-कौन एंट्री लेने वाला है. सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं और कई नामों की लिस्ट सामने आ चुकी है, जिनमें से कुछ लगभग कन्फर्म माने जा रहे हैं.

कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट?

सोशल मीडिया और इंडस्ट्री से आ रही खबरों के अनुसार, इस बार 'बिग बॉस' 19 में कई जाने-माने चेहरे नजर आ सकते हैं. इन नामों में टीवी और फिल्म जगत के कलाकारों के साथ-साथ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी शामिल हैं. सबसे पहले चर्चा हो रही है अशनूर कौर की, जिन्होंने छोटे पर्दे पर अपने शानदार एक्टिंग से पहचान बनाई है. अशनूर के अलावा बसीर अली, गौरव खन्ना और शफक नाज जैसे कलाकार भी 'बिग बॉस' हाउस का हिस्सा बन सकते हैं. ये चारों नाम सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा वायरल हो रहे हैं और माना जा रहा है कि इनकी एंट्री लगभग तय है.

यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स की एंट्री

इस बार बिग बॉस का घर और भी ज्यादा रंगीन और मसालेदार होने वाला है क्योंकि इसमें कई चर्चित यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया स्टार्स को भी शामिल करने की तैयारी है. जीशान कादरी जिन्होंने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म की कहानी लिखी है उनकी एंट्री शो में ज़रूर नए ट्विस्ट लाएगी. आवेज दरबार जो गौहर खान के देवर और मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे और एक्टर-डांसर जेद दरबार के भाई आवेज भी 'बिग बॉस' 19 का हिस्सा हो सकते हैं. वे टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियोज़ से काफी मशहूर हुए हैं. उसके अलावा नगमा मिराजकर सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स रखने वाली नगमा मिराजकर भी इस सीज़न की संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में हैं. उनकी मौजूदगी शो की टीआरपी बढ़ाने में मदद कर सकती है. पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग यूट्यूब की दुनिया में धमाल मचाने वाली पायल धरे, जो 'पायल गेमिंग' के नाम से मशहूर हैं, भी बिग बॉस हाउस में एंट्री कर सकती हैं.

और भी चर्चित नाम

इसके अलावा भी कई नाम ऐसे हैं जो 'बिग बॉस' 19 में दिखाई दे सकते हैं. इनमें इंडियाज़ गॉट टैलेंट से चर्चित हुईं एक्ट्रेस और मॉडल अपूर्वा मखीजा शामिल हैं. वहीं ‘द ट्रेटर्स’ शो से पहचान बनाने वाले पूरव झा का नाम भी चर्चा में है. टीवी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कुछ बड़े नाम जैसे- धीरज धूपर, मिस्टर फैजू, शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह, मुग्धा चापेकर, लता सभरवाल, हुनर गांधी, मीरा देवस्थले, धनश्री वर्मा और जाने-माने म्यूज़िक कंपोज़र अमाल मलिक भी शो से जुड़ सकते हैं. अगर ये नाम सच साबित होते हैं, तो 'बिग बॉस' का घर इस बार पहले से कहीं ज्यादा दिलचस्प होगा.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख